जबलपुर: शहर के माढ़ोताल इलाके में एक 73 साल के बुजुर्ग का शव उनके ही घर में संदिग्ध हालत में पाया गया. बताया गया कि बुजुर्ग संतोष चौबे अपने घर में अकेले रहते थे. बुजुर्ग का बेटा और बहू शहर में ही दूसरे क्षेत्र में रहते हैं और घर के ऊपर वाले फ्लोर में किराएदार रहते हैं. 15 दिसंबर को सुबह जब देर तक उनके घर का दरवाजा नहीं खुला तो किराएदार उन्हें देखने नीचे आया. किराएदार ने देखा कि बुजुर्ग का शव किचन में पड़ा है और आसपास खून बिखरा है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि
इस घटना पर शुरुआत में लोगों को लगा कि बुजुर्ग किसी चीज से टकरा गए और गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई. इसलिए इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया गया. लेकिन जब शव का पोस्टमार्टम किया गया तो पता चला कि उनके गले में किसी धारदार हथियार से बारीक वार किया गया है, जिसकी वजह से रक्तस्राव हुआ और उनकी मौत हो गई.