जबलपुर:ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज गंदी बात को लेकर विरोध शुरू हो गया है. गंदी बात वेब सीरीज की निर्माता निर्देशक एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में भी 'गंदी बात' वेब सीरीज को लेकर विरोध शुरू हो गया है. उत्तर मध्य के विधायक अभिलाष पांडे ने गंदी बात नाम की वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की है. साथ ही निर्माता निर्देशक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने का आवेदन जबलपुर के मदन महल थाने में दिया है.
एकता कपूर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग
अभिलाष पांडे का कहना है कि इस वेब सीरीज का कंटेंट बेहद आपत्तिजनक है और इसे हटाया जाना चाहिए. जबलपुर उत्तर मध्य से बीजेपी के विधायक अभिलाष पांडे ने जबलपुर के मदन महल थाने में वेब सीरीज गंदी बात के निर्माता निर्देशक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. अभिलाष पांडे का कहना है कि 'इस वेब सीरीज में समाज के सामने अश्लील कंटेंट पर डाला जा रहा है.
मामला यहीं तक गंभीर नहीं है, बल्कि वेब सीरीज के कुछ हिस्सों में तो छोटे बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दिखाया गया है. जो बेहद आपत्तिजनक और गैरकानूनी है. अभिलाष पांडे ने जबलपुर के मदन महल थाने में इस वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
यहां पढ़ें... |