जबलपुर। देश और प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों की हालत खराब है. एमपी के जबलपुर में तेज गर्मी की वजह से आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं. शुक्रवार को जबलपुर में मेडिकल कॉलेज में खड़ी एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई. यह तो गनीमत थी कि उस समय एंबुलेंस में कोई मरीज मौजूद नहीं था. अधिकारियों का कहना है कि 'संभवत शार्ट सर्किट से आग लगी होगी, लेकिन इस घटना ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़ा किया है कि महाकौशल के इस सबसे बड़े अस्पताल में आग की दुर्घटना से बचने के लिए कोई ठीक-ठाक इंतजाम नहीं है.
मेडिकल कॉलेज में खड़ी एंबुलेंस जलकर खाक
जबलपुर में गर्मी अपने चरम पर है. तापमान लगभग 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जबलपुर में बीते कुछ सालों से इतनी अधिक गर्मी नहीं देखी गई. आम आदमी तो परेशान है ही, वहीं आग लगने की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं. मेडिकल कॉलेज परिसर में एक 108 एंबुलेंस खड़ी हुई थी. अचानक इसमें से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते इसमें आग लग गई. जब आग बढ़ने लगी, तब दमकल विभाग को सूचना दी गई. दमकल विभाग थोड़ी ही देर में मेडिकल परिसर में पहुंचा, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. यह तो गनीमत थी की एंबुलेंस के भीतर रखे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर मौके पर निकाल लिए गए. अगर यह आग की पकड़ में आ जाते तो बहुत बड़ा विस्फोट हो सकता था. इस एंबुलेंस में ऑक्सीजन के कई सिलेंडर रखे हुए थे.
यहां पढ़ें... |