मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस शहर को नहीं मिलने वाली कोई नई फ्लाइट, मंत्री राकेश सिंह ने क्यों कही ऐसी बात? - JABALPUR AIRPORT NEW FLIGHTS

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहले से मुलाकात के बाद मंत्री राकेश सिंह ने जबलपुर में नई विमान सेवा को लेकर जानकारी दी.

Jabalpur Airport New flights facility
जबलपुर के लिए नई प्लाइट्स सुविधा फिलहाल नहीं (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 12:43 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 2:46 PM IST

जबलपुर: मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहले से मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि फिलहाल जबलपुर को कोई नई विमान सेवा मिलने वाली नहीं है. विमान सेवाओं के मामले में सरकार के हाथ बंधे हुए हैं और निजी कंपनियां यदि चाहेंगी तभी जबलपुर को नई विमान सेवा मिलेगी.

'फ्लाइट चलाने में सरकार का सीधा कोई दखल नहीं'

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहले और मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के बीच में लंबी बातचीत हुई. इस बातचीत के बादमंत्री राकेश सिंहने बयान दिया कि "फ्लाइट चलाने में सरकार का सीधा कोई दखल नहीं है और सरकार के हाथ बंधे हुए हैं. पहले एयर इंडिया सरकार के पास थी इसलिए सरकार और एयर इंडिया के माध्यम से फ्लाइट्स चलती थीं लेकिन अब सब कुछ निजी कंपनियों के हाथ में है. यदि वे चाहेंगी तो ही विमान सेवाएं शुरू की जा सकती हैं."

मंत्री राकेश सिंह बोले फिलहाल जबलपुर को नई विमान सेवा नहीं मिलने वाली (ETV Bharat)

मंत्री राकेश सिंह ने मुरलीधर मोहले के हवाले से बताया कि "इन दिनों भारत में हवाई जहाज की भी कमी है इसलिए निजी विमान कंपनी अभी विमान सेवाएं सही ढंग से संचालित नहीं कर पा रही हैं."

जबलपुर से 7 शहरों के लिए फ्लाईट्स

जबलपुर से फिलहाल देश के 7 शहरों के लिए फ्लाइट्स चल रही हैं. इनमें दिल्ली, मुंबई, बिलासपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, भोपाल और जगदलपुर शामिल है. यहां से पुणे, कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद, इंदौर जैसे शहरों के लिए फ्लाइट्स नहीं हैं. नई टर्मिनल बिल्डिंग तैयार होने के बाद लोगों की मांग है कि और भी कई शहरों के लिए फ्लाईट्स शुरू की जाएं. बता दें कि इसके पहले और भी कई शहरों के लिए फ्लाइट उड़ान भरती थीं लेकिन धीरे-धीरे वे बंद हो गईं.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहले (ETV Bharat)

'लोगों की मांगे पूरी करने की होगी कोशिश'

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहले जबलपुर में महाराष्ट्र हाई स्कूल की संस्था के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष में आए थे. मुरलीधर मोहले का कहना है कि "सरकार की कोशिश है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा विमान सेवाएं मिलें. उन्होंने बताया कि जबलपुर के लोगों ने उनसे जो मांगें की हैं, उन्हें जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे."

जबलपुर एयरपोर्ट पर हैं सभी सुविधाएं

जबलपुर में एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग और एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार किया गया है. यहां मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा रनवे है. 412 करोड़ रुपये की लागत से डुमना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग तैयार की गई है. इस एयरपोर्ट पर एयरबस के उतरने की भी सुविधा बनाई गई है. इसके साथ ही नाइट लैंडिंग की सुविधा बढ़ाई गई है लेकिन मांग के अनुसार जबलपुर में फ्लाइट्स शुरू नहीं हो पा रही हैं.

Last Updated : Jan 17, 2025, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details