जबलपुर: देशभर में ऑनलाइन ठगी, फ्रॉड के साथ अब डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाएं आए दिन आ रही है. ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी क्षेत्र के पढ़े-लिखे लोग भी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं. इसी तरह मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बीते 24 घंटे में साइबर फ्रॉड की 3 घटनाएं सामने आईं है. इनमें ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान एक शख्स के अकाउंट से 30 लाख रुपए निकाल लिए गए. एक दूसरे मामले में सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल के अकाउंट से डिजिटल अरेस्ट करके 10 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए गए. जबकि एक तीसरे मामले में सिम एक्टिवेट करने के नाम पर 100000 रुपए की ठगी हुई है.
प्रिंसिपल हुए डिजिटल अरेस्ट के शिकार
जबलपुर में एक बार फिर साइबर फ्रॉड की 3 घटनाएं सामने आई हैं. इनमें पहली घटना जबलपुर के गोरा बाजार थाने की है. यहां बिलहरी में रहने वाले गवर्नमेंट कॉलेज के प्राचार्य जगदीप दुबे के पास एक फोन आया. जिसमें उन्हें बताया गया कि हम मुंबई क्राइम ब्रांच से बोल रहे हैं. आपका नाम का एक गैरकानूनी पार्सल आया है. जिसमें मनी लांड्रिंग का केस आपके खिलाफ दर्ज हो रहा है. जगदीप दुबे के पास जो फोन आया, उसमें आरोपी ने खुद का नाम विक्रम सिंह राठौड़ बताया था. इस फोन के बाद जगदीप दुबे डर गए. उन्होंने 10 लाख रुपए तुरंत अकाउंट में ट्रांफसर कर दिए. अब इस मामले की शिकायत उन्होंने जबलपुर के गोरा बाजार पुलिस चौकी में की है.