जोधपुर. सांचौर जिले के भीनमाल के एक व्यवसायी के जोधपुर स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों ने सोमवार अलसुबह छापेमारी की है जो अभी तक लगातार चल रही है. जयपुर से आई विभाग की टीमों ने सुबह करीब पांच बजे जोधपुर के पावटा स्थित हनवंत गार्डन के पास व्यवसायी और उसके भाइयों के घर और ऑफिस पर जांच शुरू की है. बताया जा रहा है कि करीब दस जगहों पर इस समय जांच चल रही है. इसके लिए बाकायदा पुलिस का जाप्ता भी साथ में लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक व्यवसायी की फर्म का केंद्र की बड़ी एजेंसियों के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कांट्रैक्ट लेने का काम है जो वर्तमान में देश के कई हिस्सों में चल रहा है. उसके जोधपुर स्थिति ठिकानों के अलावा दिल्ली के घर व ऑफिस पर भी जांच चल रही है. जोधपुर की टीमें भी इस जांच में शामिल हुईं हैं. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार आय से अधिक संपत्ति को लेकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. इससे जुड़ी कुछ जानकारियां भी मिली हैं. हालांकि, पूरे आकलन का खुलासा एक दो दिन बाद हो सकेगा.