शिवपुरी:जिले के करैरा में सोमवार से शुरू हुई बागेश्वर धाम के पीठाधीश पं धीरेंद्र शास्त्री ने श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा "हमारा और आपका सौभाग्य है कि ब्रह्मा जी ने हमें भारत भूमि पर जन्म दिया. दूसरा सौभाग्य यह है कि हमें इंसान योनि में जन्म दिया. "
युवा खुद को स्वस्थ बनाने पर ध्यान दें, ताकि अपने देश और समाज के लिए कुछ कर सकें.
पंडित धीरेंद्र शास्त्रीने कहा "अगर भगवान हमें इंसान के बजाय कोई मवेशी बना देते तो क्या हम भागवत कथा कह या सुन पाते? इसलिए भगवान का शुक्रिया अदा करो कि भगवान हमें भारत भूमि पर इंसान के रूप में जन्म दिया है. आज का युवा सिर्फ इंटरनेट मीडिया में उलझ कर रह गया है. ऐसे में युवाओं को चाहिए कि वह इंटरनेट मीडिया से बाहर निकलकर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, ताकि अपने देश, समाज और अपने धर्म के लिए कुछ कर सकें."