उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामलला के दरबार में पहुंचे इजरायल के राजदूत रूवेन अजार; बोले-यह स्थान बहुत महत्वपूर्ण, केवल एक कल्पना नहीं - ISRAELI AMBASSADOR RUBEN AZAR

इजरायली राजदूत इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से कर चुके हैं मुलाकात

रामलला के दरबार में पहुंचे इजरायल के राजदूत रूवेन अजार.
रामलला के दरबार में पहुंचे इजरायल के राजदूत रूवेन अजार. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2024, 6:57 PM IST

अयोध्या: भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार बुधवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ राम मंदिर पहुंचे. जहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने उनका स्वागत किया गया. इसके बाद इजरायल के राजदूत ने राम मंदिर में दर्शन किए.

दर्शन के बाद इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने कहा कि यह स्थान बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह केवल एक कल्पना नहीं है. यहां अतीत में ऐसी चीजें हुई हैं और लोग दिन-प्रतिदिन, साल-दर-साल उन्हें याद कर रहे हैं. वे इन सभी मूल्यों को याद कर रहे हैं. यह इस देश की विरासत और पहचान का महत्व है. इजरायल के राजदूत के रूप में मेरे लिए पहचान और लोगों को समझना बहुत महत्वपूर्ण है, इसीलिए मैं अपनी पत्नी के साथ यहां आया हूं. हम भारत की संस्कृति को गहराई से जान रहे हैं.

वहीं राजदूत के दौरे को लेकर मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि अजार मंगलवार देर शाम ही अयोध्या पहुंच गए थे. बुधवार सुबह राम मंदिर परिसर का दौरा करने के बाद पड़ोसी जिले बस्ती में एक कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए. इसके पहले मंगलवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अजार के साथ मुलाकात की थी, जिसमें उत्तर प्रदेश और इजराइल के बीच गहरे संबंधों पर चर्चा की गई थी. इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की थी.

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार के साथ एक अत्यंत उपयोगी और सार्थक चर्चा हुई. यह बैठक आपसी हितों के क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश और इजराइल के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल, लोगों को दिया जाता था पैसे का लालच, दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details