उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 6:09 PM IST

ETV Bharat / state

JEE ADVANCED 2024 का रिजल्ट घोषित, लखनऊ के ईशान अग्रवाल ने हासिल की 346वीं रैंक - IIT JEE Advanced

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED) का परिणाम रविवार सुबह जारी कर दिया है. इसमें राजधानी लखनऊ के ईशान कृष्ण अग्रवाल ने देश की प्रतिष्ठित परीक्षा में 346 वीं रैंक हासिल की है.

ईशान अग्रवाल
ईशान अग्रवाल (PHOTO Credit; Etv Bharat)

लखनऊ: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED) का परिणाम रविवार सुबह जारी कर दिया है. इसमें राजधानी लखनऊ के ईशान कृष्ण अग्रवाल ने देश की प्रतिष्ठित परीक्षा में 346 वीं रैंक हासिल की है.

आईआईटी की इस प्रवेश परीक्षा में शीर्ष 500 में स्थान हासिल करना ईशान की कठिन मेहनत और दृढ़ निश्चय का प्रमाण है. गोरखपुर के रहने वाले ईशान की प्राथमिक शिक्षा-दीक्षा अयोध्या में हुई. ईशान के पिता एमपी अग्रवाल आईएएस हैं और वर्तमान में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा के पद पर कार्यरत हैं. वह अयोध्या के जिलाधकारी व मंडलायुक्त भी रहे हैं.

ईशान अपनी शैक्षणिक कैरियर में हासिल इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का पूरा क्रेडिट अपने पिता एमपी अग्रवाल और मां अर्चा अग्रवाल को देते हैं, जिन्होंने उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रोत्साहन और संसाधन प्रदान किया. ईशान ने बताया कि ईश्वर की कृपा और माता-पिता के आशीर्वाद से उन्हें कड़ी मेहनत के लिए ताकत मिलती रही. ईशान के बड़े भाई अमोघ विक्रम अग्रवाल ने भी जेईई एडवांस परीक्षा 2020 में देश में 468वीं रैंक हासिल की थी. अमोघ ने आईआईटी दिल्ली से इस साल स्नातक किया है.

बता दें कि परीक्षा में 1 लाख 82 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे. यह अपना रिजल्ट जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इस परिणाम के जरिए करीब 40 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को क्वालीफाई ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग के क्वालीफाई घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details