झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी, किया ऐसा काम सबके पैसे एक ही खाते में जाने लगे खटाखट! - MAIYA SAMMAN YOJANA

गढ़वा में मंईयां सम्मान योजना में भारी गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है. मामले में डीसी ने जांच के निर्देश दिए हैं.

Irregularities In Maiya Yojana
मंईयां सम्मान योजना और गढ़वा का खरौंधी प्रखंड सह अंचल कार्यालय. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 15, 2025, 3:01 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 4:56 PM IST

गढ़वाः जिले में मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. मामला जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के कूपा गांव का है. गांव में मंईयां सम्मान योजना में भारी अनियमितता बरती गई है. एक ही खाते में आठ-आठ लाभुकों की राशि जा रही है. कंप्यूटर ऑपरेटर पर अनियमितता का आरोप लगा है. इस गड़बड़ी के कारण गांव की कई महिलाओं योजना के लाभ से वंचित हैं. शिकायत मिलने के बाद डीसी ने दिए जांच के आदेश दिए हैं.

कूपा गांव के लाभुकों ने की शिकायत

हालत यह है कि योजना के तहत किए गए रजिस्ट्रेशन में किसी अन्य महिला का दस्तावेज लगा है और बैंक खाता किसी दूसरी महिला का जोड़ा गया है. जब आवेदन करने वाली महिला ने इसकी पूछताछ की तो पता चला कि जिस कंप्यूटर ऑपरेटर से महिलाओं ने योजना के तहत आवेदन कराया था उस कंप्यूटर ऑपरेटर ने आवेदन करने वाली महिलाओं का बैंक खाता जोड़ने के बजाय अपनी पत्नी का बैंक खाता जोड़ दिया. जिसका नतीजा यह हुआ कि योजना की राशि आवेदन करने वाली महिलाओं के खाते में जाने के बजाय कंप्यूटर ऑपरेटर की पत्नी को मिलने लगी.

लाभुक, जनप्रतिनिधि और डीसी का बयान (ईटीवी भारत)

कंप्यूटर ऑपरेटर पर गड़बड़ी करने का आरोप

साथ ही ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि जिस समय प्रखंड कार्यालय में मंईयां सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था उस समय पंचायत कार्यालय में लगे कुछ कंप्यूटर आपरेटरों ने मूल आवेदकों का बैंक खाता जोड़ने के बजाय अपने चहेते लोगों का बैंक खाता जोड़ दिया. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि कंप्यूटर ऑपरेटर को भी योजना की आधी राशि का भुगतान करना पड़ता है.

पुरुषों के खाते में भी जा रही राशि

हालत यह है कि एक ही महिला के बैंक खाते में आठ लाभुकों का पैसा जा रहा है. हद तो यह है कि कई पुरुषों के बैंक खाते में महिलाओं के हिस्से की योजना की राशि जा रही है. महिलाओं का रजिस्ट्रेशन तो हो गया, लेकिन उनके खाते में योजना की राशि नहीं आ रही है. इसे लेकर गांव की महिलाएं प्रखंड कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए चक्कर लगाने को विवश हैं.

इनके खाते में जा रही मूल लाभुकों की राशि

ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों से मिली जानकारी के अनुसार कूपा पंचायत के सत्यनारायण गुप्ता के बैंक खाता में छह महिलाओं की योजना की राशि जा रही है. वहीं सत्येंद्र साह के बैंक खाते में एक महिला, मुकेश शाह के बैंक खाते में एक महिला लाभुक की राशि, लालती देवी के खाते में आठ महिला लाभुकों की राशि और रेशम देवी के खाते में कूपा गांव की ही सुनीता देवी, रानी कुमारी, देवंती देवी, पुनीता देवी, चानी कुमारी और सविता देवी की योजना की राशि जा रही है.

स्थानीय नेताओं ने जांच की मांग की

इस संबंध में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओबेदुल्ला हक अंसारी ने डीसी से मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश ने बताया कि झारखंड सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है, लेकिन कंप्यूटर ऑपरेटर की जलसाजी की वजह से यह हो रहा है. हमलोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. वहीं मुखिया ने कहा कि मामले में जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष से बीडीओ की बात हुई है.

डीसी ने दिए जांच के निर्देश

इधर, मामले की जानकारी मिलते ही गढ़वा डीसी शेखर जमुवार ने तत्काल जांच का आदेश सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी को दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ियों को दूर करने के लिए सेल का गठन, इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत - MAIYAN SAMMAN YOJANA

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों में रोष, इचाक प्रखंड कार्यालय में महिलाओं का हंगामा! जानें, कारण - MAIYA SAMMAN YOJANA

मंईयां सम्मान योजना को लेकर महिलाएं हुईं आग बबूला, पोस्टर में लगाई आग - MAIYAN SAMMAN YOJANA

Last Updated : Jan 15, 2025, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details