गढ़वाः जिले में मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. मामला जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के कूपा गांव का है. गांव में मंईयां सम्मान योजना में भारी अनियमितता बरती गई है. एक ही खाते में आठ-आठ लाभुकों की राशि जा रही है. कंप्यूटर ऑपरेटर पर अनियमितता का आरोप लगा है. इस गड़बड़ी के कारण गांव की कई महिलाओं योजना के लाभ से वंचित हैं. शिकायत मिलने के बाद डीसी ने दिए जांच के आदेश दिए हैं.
कूपा गांव के लाभुकों ने की शिकायत
हालत यह है कि योजना के तहत किए गए रजिस्ट्रेशन में किसी अन्य महिला का दस्तावेज लगा है और बैंक खाता किसी दूसरी महिला का जोड़ा गया है. जब आवेदन करने वाली महिला ने इसकी पूछताछ की तो पता चला कि जिस कंप्यूटर ऑपरेटर से महिलाओं ने योजना के तहत आवेदन कराया था उस कंप्यूटर ऑपरेटर ने आवेदन करने वाली महिलाओं का बैंक खाता जोड़ने के बजाय अपनी पत्नी का बैंक खाता जोड़ दिया. जिसका नतीजा यह हुआ कि योजना की राशि आवेदन करने वाली महिलाओं के खाते में जाने के बजाय कंप्यूटर ऑपरेटर की पत्नी को मिलने लगी.
कंप्यूटर ऑपरेटर पर गड़बड़ी करने का आरोप
साथ ही ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि जिस समय प्रखंड कार्यालय में मंईयां सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था उस समय पंचायत कार्यालय में लगे कुछ कंप्यूटर आपरेटरों ने मूल आवेदकों का बैंक खाता जोड़ने के बजाय अपने चहेते लोगों का बैंक खाता जोड़ दिया. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि कंप्यूटर ऑपरेटर को भी योजना की आधी राशि का भुगतान करना पड़ता है.
पुरुषों के खाते में भी जा रही राशि
हालत यह है कि एक ही महिला के बैंक खाते में आठ लाभुकों का पैसा जा रहा है. हद तो यह है कि कई पुरुषों के बैंक खाते में महिलाओं के हिस्से की योजना की राशि जा रही है. महिलाओं का रजिस्ट्रेशन तो हो गया, लेकिन उनके खाते में योजना की राशि नहीं आ रही है. इसे लेकर गांव की महिलाएं प्रखंड कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए चक्कर लगाने को विवश हैं.
इनके खाते में जा रही मूल लाभुकों की राशि