दुमकाःजरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर साइकिल वितरण के नाम पर विद्यार्थियों से पैसा लेने का आरोप लगा है. मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदेली का है. मामले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों ने विरोध जताया है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.
साइकिल के एवज में 200 रुपये मांगने का आरोप
केदली के ग्रामीणों का आरोप है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदेली के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर झा विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों से निःशुल्क साइकिल वितरण के एवज में प्रति विद्यार्थी 200 रुपये मांग रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पैसे नहीं देने पर छात्र-छात्राओं को डराया-धमकाया जा रहा है.
पदाधिकारियों से शिकायत करने का निर्णय
अभिभावकों और ग्रामीणों ने बताया कि किसी तरह जुगाड़ कर साइकिल के लिए प्रधानाध्यापक को राशि दी जा रही है. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षा विभाग के उच्च पदाधिकारियों से मामले की शिकायत की जाएगी. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने की मांग की है.