पटना:भारतीय रेल हमेशा यात्रियों की सुविधा के लिए नई-नई पहल करती रहती है. गर्मियों के अवकाश के कारण ट्रेनों में इन दोनों भीड़ काफी बढ़ी हुई है. ऐसे में भारतीय रेल ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के साथ मिलकर यात्रियों को अनरक्षित कोच में सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध करा रही है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि रेलवे द्वारा गर्मियों में यात्रियों की भीड़ को देखते कम दर पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. यह भोजन प्लेटफार्म पर सामान्य श्रेणी के कोचों के पास स्थित काउंटरों पर उपलब्ध रहेगा.
20 रुपये में मिलेगा भोजन: वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि इस नई पहल के साथ भारतीय रेल और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन अनारक्षित कोचों में सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए इस सुविधा की शुरुआत की है. जो रेल यात्री भोजन करना चाहते हैं उनको 20 रुपये में भोजन दिया जा रहा है.जो लोग कॉम्बो पैक यानी स्नैक्स के साथ भोजन करना चाहते हैं उनको 50 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही, तीन रुपये में पानी मिलेगा.