दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईरानी युवती हत्या केस में नया मोड़, पिता और परिजन कुख्यात ईरानी गैंग के सक्रिय सदस्य - Irani gang

Irani girl murder case: ईरानी युवती जीनत हत्या केस में नया मोड़ आ गया है. युवती के पिता और उसके परिवार के अन्य लोग कुख्यात ईरानी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. इसी गैग के लोगों ने भूटान के सांसद के साथ भी लूटपाट की थी. फिलहाल सभी फरार हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 6, 2024, 8:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-113 में 5 जनवरी को हुई ईरानी युवती जीनत (22 वर्ष) की हत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उसके पिता और उसके परिवार के अन्य लोग कुख्यात ईरानी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. ये लोग फर्जी पुलिस और सीबीआई अधिकारी बनकर विदेशी लोगों से लूटपाट करते हैं. इस गैंग के कई लोगों को दिल्ली पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है. इसी गैंग ने भूटान के सांसद के साथ भी लूटपाट की थी. अब दिल्ली और नोएडा पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

दरअसल, 5 जनवरी को नोएडा के सेक्टर-116 में स्थित एक मकान में रहने वाली ईरानी युवती जीनत पुत्री फिरोज की उसके रिश्तेदार दाऊद, हुसैन ईरानी, वसीम, असलम, नासिर, मुर्तबा आदि ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी. इस मामले में जीनत के पिता फिरोज की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने फर्सीद, जरीन सहित चार महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के बाद से ही दाउद, हुसैन ईरानी, वसीम, असलम आदि फरार है. बताया जाता है कि आरोपी नेपाल के रास्ते भारत आए थे.

सूत्रों के अनुसार, कुछ आरोपी दिल्ली में छुपे हैं. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर पवन दहिया ने अपनी टीम के साथ थाना सेक्टर-113 पहुंचे. उन्होंने थाना सेक्टर-113 के पुलिस अधिकारियों से बातचीत की तथा जीनत के परिजनों के बारे में जानकारी हासिल की. जांच के दौरान पता चला कि पिता फिरोज, उसकी मां रानी, उसके रिश्तेदार हुसैन ईरानी, असलम आदि ईरानी गैंग के सक्रिय सदस्य है. उनकी पूर्व में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी हुई है, यह लूटपाट के मामले में वांछित हैं. सूत्र बताते हैं कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी फिरोज को पकड़ कर ले गए थे, लेकिन वहां के अधिकारियों ने कहा कि उसकी बेटी की हत्या हुई है, उसका शव दिल्ली के एम्स में रखा है. उसके शव को ईरान पहुंच जाने दो फिर इसके खिलाफ कार्रवाई होगी. इसी बीच फिरोज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों का दावा है कि फिरोज और इसके गैंग के अन्य लोग नेपाल के रास्ते भारत आए थे. इन लोगों ने खुद को कश्मीरी नागरिक बताकर मकान किराए पर लिया था. तथा दिल्ली में विदेश से उपचार करने आए लोगों को अपना शिकार बनाते थे. इससे पूर्वी नोएडा के सेक्टर 168 और कई अन्य जगह से ईरानी गैंग के लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. फिरोज के नौकर अरशद को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ के दौरान बताया कि ईरानी गैंग के लोगों के पास दो लग्जरी कार भी थी. ये लोग इन्हीं लग्जरी कार में दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर जाते थे तथा इनके पास फर्जी आई कार्ड भी है. पुलिस की वर्दी का रोब दिखाकर लूटपाट करते थे.

यह भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details