नई दिल्ली:तिहाड़ जेल के नए डीजी सतीश गोलचा बनाए गए हैं. वह वर्तमान में दिल्ली पुलिस में स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस थे. सतीश गोलचा तब स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर थे, जब पूर्वी दिल्ली में दंगे हुए थे. वे अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी भी रह चुके हैं. वह 1992 बैच के आईपीएस ऑफिसर है. वह दिल्ली पुलिस में डीसीपी, ज्वाइंट सीपी और स्पेशल सीपी के पद पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं.
दरअसल, तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संजय बेनीवाल मंगलवार को रिटायर हो गए. इसके बाद सतीश गोलचा यहां के नए डीजी बनाए गए. इस संबंध में जो लेटर जारी किया गया, उसमें लिखा है कि 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय बेनीवाल तिहाड़ जेल के डीजी पद से 30 अप्रैल को रिटायर हो जाएंगे. उनकी रिटायरमेंट को लेकर चुनाव आयोग को पहले ही एक प्रस्ताव भेजा जा चुका था. साथ ही नए डीजी की नियुक्ति के लिए मंजूरी मांगी गई थी. इलेक्शन कमिशन से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सतीश गोलचा को नए डीजी जेल बनाए जाने के संबंध में आदेश जारी किया.