हल्द्वानी:अपने बेहतर कार्य शैली के लिए कई बार पुरस्कृत आईपीएस दंपति प्रह्लाद नारायण मीणा और प्रीति प्रियदर्शनी का सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति मिली है. पदोन्नति के बाद डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने दोनों आईपीएस अधिकारियों के कंधों पर सितारे और कॉलर बैंड लगाकर दी शुभकामनाएं दी.
आईपीएस प्रह्लाद नारायण मीणा वर्तमान समय में नैनीताल जिले के एसएसपी हैं. जबकि, आईपीएस प्रीति प्रियदर्शिनी 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में कमांडेंट हैं. आईपीएस प्रह्लाद नारायण मीणा और प्रीति प्रियदर्शिनी का साल 2012 में सिविल सेवा में चयन होने के बाद उन्हें उत्तराखंड कैडर आवंटित हुआ. वर्तमान में दोनों अधिकारी उत्तराखंड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं आईपीएस प्रह्लाद नारायण मीणा:इससे पहले आईपीएस प्रह्लाद नारायण मीणा एएसपी देहरादून, एएसपी हरिद्वार, एसपी रुद्रप्रयाग, एसएसपी अल्मोड़ा, एसपीआर हल्द्वानी, एसपी सीबीसीआईडी हल्द्वानी और एसपी विजिलेंस हल्द्वानी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
वर्तमान में नैनीताल जिले की एसएसपी का कमान संभालते हुए युवाओं को नशे के मकड़जाल से बचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. साथ ही नशे के तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर रहे हैं. साल 2018 में लेह लद्दाख में चाइना इंडिया बॉर्डर पर आईटीबीपी के साथ पुलिस सेल्यूट के लिए भी जा चुके हैं.
केदारनाथ यात्रा में संभाला था पीएम मोदी की सुरक्षा का जिम्मा:रुद्रप्रयाग जिले में रहते हुए केदारनाथ यात्रा में प्रधानमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा लेकर सर्वाधिक भ्रमण कार्यक्रमों को सकुशल संपादित कराया. साल 2019 में वे कैलाश मानसरोवर यात्रा के लाइजनिंग ऑफिसर भी रहे.
कई कीर्तिमान भी हासिल कर चुके आईपीएस मीणा:इसके अलावा भारतीय वायुसेना के साथ साहसिक अभ्यास में 5,000 फीट की ऊंचाई से 5 पैरा जंप लगाकर वे उत्तराखंड के पहले आईपीएस अधिकारी बने, जिन्होंने पैरा जंपर का खिताब हासिल किया. पीएम सिक्योरिटी कोर्स भी वे कर चुके हैं. इसके अलावा 'मुख्यमंत्री सुशासन पुरस्कार' से नवाजे जा चुके हैं.
आईपीएस प्रीति प्रियदर्शिनी को भी मिल चुके कई सम्मान:वहीं, आईपीएस प्रीति प्रियदर्शिनी चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के एसपी और नैनीताल के एसएसपी के तौर पर उत्कृष्ट कार्य कर चुकी हैं. इसके अलावा एसपी विजिलेंस और एसपी इंटेलिजेंस के रूप में भी उन्होंने अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया है. वर्तमान में वे 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में कमांडेंट के पद पर तैनात हैं.
प्रीति प्रियदर्शनी को मुख्यमंत्री के हाथों साल 2017 में 'सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह' और साल 2022 में राज्यपाल की ओर से 'उत्कृष्ट सेवा पदक' से सम्मानित किया जा चुका है. जबकि, साल 2021 में एसएसपी नैनीताल के पद पर रहते हुए वे देश के टॉप 50 कप्तानों में शुमार हो चुकी हैं.
संबंधित खबर पढ़ें-