मंडी:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में आईपीएस अधिकारी भगत सिंह ठाकुर बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवाएं देंगे. भगत सिंह ठाकुर 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्हें राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. हमीरपुर का प्रभार संभालने से पहले वे थर्ड बटालियन में बतौर कंमाडेंट पंडोह में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. थर्ड बटालियन पंडोह में उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया.
आईपीएस अधिकारी भगत सिंह ठाकुर अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर की कमान संभालेंगे. हमीरपुर में भगत सिंह ठाकुर बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवाएं देंगे. हमीरपुर में कमान संभालने से पहले वे थर्ड बटालियन में कंमाडेंट पंडोह के पद पर कार्यरत थे. थर्ड बटालियन पंडोह में उनके लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया.
इस विदाई समारोह के दौरान थर्ड बटालियन पंडोह के पुलिस कर्मियों उन्हें सम्मानित किया और उन्हें सलामी दी. विदाई समारोह के दौरान आईपीएस अधिकारी भगत सिंह ठाकुर ने अपने अनुभवों को भी साझा किया. इस दौरान भगत सिंह ठाकुर भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि थर्ड बटालियन में बतौर कमांडेट अपनी सेवाएं देते हुए बटालियन के कर्मियों और जनता का उन्हें भरपूर प्यार और सहयोग मिला.