उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IPS अलंकृता सिंह का VRS सरकार ने किया स्वीकार, बिना बताए चली गई थीं लंदन, IAS पति पहले ही छोड़ चुके नौकरी - LUCKNOW NEWS

सस्पेंड चल रहीं अलंकृता को सरकार ने बहाल किया, उसके बाद वीआरएस स्वीकार कर लिया

IPS अलंकृता सिंह
IPS अलंकृता सिंह (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 5:21 PM IST

लखनऊ:वर्ष 2008 बैच की IPS अफसर अलंकृता सिंह का वीआरएस योगी सरकार ने मंजूर कर लिया है. सस्पेंड चल रहीं अलंकृता को सरकार ने बहाल किया, उसके बाद उनका वीआरएस स्वीकार कर लिया. उनसे पहले उनके IAS पति विद्या भूषण भी मार्च 2023 में वीआरएस लेकर लंदन चले गए थे. विद्या भूषण अमेठी, प्रतापगढ़ और इटावा समेत कई जिलों में डीएम रह चुके थे.

दरअसल, वर्ष 2008 बैच की आईपीएस अलंकृता सिंह मूल रूप से जमशेदपुर की रहने वाली हैं. वर्ष 2021 में वे बिना अनुमति लिए ही लंदन चली गई थीं. उस दौरान वे महिला एवं बाल सुरक्षा में तैनात थीं. जब काफी वक्त तक वो कार्यालय नहीं आईं तो उनके विभाग ने उनके विषय में जानकारी लेना शुरू किया. जिसके बाद अलंकृता ने तत्कालीन एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा को व्हाट्सअप कॉल कर लंदन में होने की बात बताई. जिसके बाद एडीजी ने इसकी सूचना शासन को दी.

शासन ने उन्हें निलंबित करते हुए आदेश जारी किया. जिसमें अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1969 के नियम 8 के तहत उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संस्थित की और 23 दिसंबर 2021 को उन्हें चार्जशीट भी दी गई. शासन ने अलंकृता सिंह को निलंबित करते हुए पुलिस मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध किया था. निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा. आदेश में कहा गया कि राज्य सरकार को इस आशय का प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराना होगा कि वह किसी अन्य रोजगार, व्यापार या व्यवसाय में लिप्त नहीं हैं. हालांकि इसी दौरान उन्होंने वीआरएस के लिए भी अपलाई कर दिया था. इसे शासन ने मंजूर कर लिया है.

यह भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव; सीएम योगी बोले- मोईद खान के भक्तों को चुनाव नहीं जिताना, देख सपाई-बिटिया घबराई - AYODHYA NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details