लखनऊ:वर्ष 2008 बैच की IPS अफसर अलंकृता सिंह का वीआरएस योगी सरकार ने मंजूर कर लिया है. सस्पेंड चल रहीं अलंकृता को सरकार ने बहाल किया, उसके बाद उनका वीआरएस स्वीकार कर लिया. उनसे पहले उनके IAS पति विद्या भूषण भी मार्च 2023 में वीआरएस लेकर लंदन चले गए थे. विद्या भूषण अमेठी, प्रतापगढ़ और इटावा समेत कई जिलों में डीएम रह चुके थे.
दरअसल, वर्ष 2008 बैच की आईपीएस अलंकृता सिंह मूल रूप से जमशेदपुर की रहने वाली हैं. वर्ष 2021 में वे बिना अनुमति लिए ही लंदन चली गई थीं. उस दौरान वे महिला एवं बाल सुरक्षा में तैनात थीं. जब काफी वक्त तक वो कार्यालय नहीं आईं तो उनके विभाग ने उनके विषय में जानकारी लेना शुरू किया. जिसके बाद अलंकृता ने तत्कालीन एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा को व्हाट्सअप कॉल कर लंदन में होने की बात बताई. जिसके बाद एडीजी ने इसकी सूचना शासन को दी.