राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आईपीएल आयोजन विवाद: एडहॉक कमेटी के कन्वीनर बिहानी और सदस्य धनंजय आमने-सामने - IPL MATCHES IN RAJASTHAN

जयपुर में आईपीएल के आयोजन को लेकर एडहॉक कमेटी के कन्वीनर बिहानी और सदस्य धनंजय आमने-सामने हो गए हैं.

IPL Organizing Controversy
आईपीएल आयोजन विवाद (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2025, 5:05 PM IST

Updated : Feb 22, 2025, 6:22 AM IST

जयपुर: जयपुर में आईपीएल के आयोजन को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. आयोजन को लेकर पहले खेल परिषद और एडहॉक कमेटी आमने-सामने हो गए थे. अब एडहॉक कमेटी में फूट नजर आ रही है. एडहॉक कमेटी के कन्वीनर और बीजेपी विधायक जयदीप बिहानी ने दावा किया था कि एडहॉक कमेटी आईपीएल के मुकाबलों का आयोजन करे और उन्होंने यह भी कहा कि इस मसले पर मुख्यमंत्री से बातचीत की जाएगी. जबकि एडहॉक कमेटी के सदस्य और नागौर जिला क्रिकेट संघ से अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर ने खेल परिषद द्वारा आईपीएल के आयोजन की मांग रखी थी. उन्होंने दावा भी किया कि आईपीएल का आयोजन खेल परिषद ही करवाएगा. एडहॉक कमेटी के ये दोनों सदस्य आईपीएल के आयोजन को लेकर आमने-सामने हो गए हैं.

ये बयान आया सामने:पूरे मसले को लेकर एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहानी का कहना है कि हमने इस बार राजस्थान में डोमेस्टिक क्रिकेट का आयोजन करवाया और हम चाहते हैं कि आईपीएल का आयोजन भी एडहॉक कमेटी ही करवाए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यदि खेल परिषद आयोजन करवाती है, तो हमें भी आयोजन में शामिल किया जाए. जबकि धनंजय सिंह खींवसर का कहना है कि एडहॉक कमेटी भी सरकार ने बनाई है और खेल परिषद भी सरकार का हिस्सा है. ऐसे में आयोजन सरकार द्वारा ही किया जाएगा. खेल परिषद आयोजन करवाती है, तो हमें कोई आपत्ति नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जो भी निर्णय लेंगे वह हमें स्वीकार होगा.

नागौर जिला क्रिकेट संघ से अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर. (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें:आईपीएल आयोजन विवाद: एडहॉक कमेटी बोली, सरकार का फैसला मान्य, विपक्ष ने कहा- खेल को राजनीति से दूर रखें - IPL IN RAJASTHAN

तैयारी शुरू:राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार भी राजस्थान रॉयल्स के दो होमग्राउंड होंगे. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स अपने 5 मुकाबले जयपुर और 2 मुकाबले गुवाहाटी में खेलेगी. वहीं तैयारियों को लेकर कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण भी स्टेडियम में किया जा रहा है. जिसके बाद दर्शकों की संख्या भी बढ़ोतरी होगी.

सीएम भजनलाल के साथ एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहानी. (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें:SMS स्टेडियम में IPL की तैयारी शुरू, आयोजन को विवादों से दूर रखना बड़ी चुनौती - IPL IN RAJASTHAN

BCCI लेगा निर्णय: वहीं पूरे मसले को लेकर खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन का कहना है कि IPL की तैयारियां जयपुर में शुरू कर दी गई हैं. पिछली बार भी सरकार ने शानदार आयोजन करवाया था. जिसमें खेल परिषद के पास अहम जिम्मेदारी थी. ऐसे में एक बार फिर हम आयोजन को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. इसके साथ ही सरकार जो भी फैसला आयोजन को लेकर करेगी, वह मान्य होगा. हालांकि BCCI भी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और जैसा निर्देश BCCI की ओर से मिलेगा और उसकी पालना की जाएगी.

आईपीएल आयोजन विवाद (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें:राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी, NIFT जोधपुर के छात्रों ने की डिजाइन, चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ से प्रेरित - RAJASTHAN ROYALS NEW JERSEY

ये मुकाबले जयपुर में :

  1. 13 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स vs आरसीबी
  2. 19 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स vs लखनऊ सुपरजाइंट्स
  3. 28 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स vs गुजरात टाइटंस
  4. 1 मई, को राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियन्स
  5. 16 मई, राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स
Last Updated : Feb 22, 2025, 6:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details