जयपुर: जयपुर में आईपीएल के आयोजन को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. आयोजन को लेकर पहले खेल परिषद और एडहॉक कमेटी आमने-सामने हो गए थे. अब एडहॉक कमेटी में फूट नजर आ रही है. एडहॉक कमेटी के कन्वीनर और बीजेपी विधायक जयदीप बिहानी ने दावा किया था कि एडहॉक कमेटी आईपीएल के मुकाबलों का आयोजन करे और उन्होंने यह भी कहा कि इस मसले पर मुख्यमंत्री से बातचीत की जाएगी. जबकि एडहॉक कमेटी के सदस्य और नागौर जिला क्रिकेट संघ से अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर ने खेल परिषद द्वारा आईपीएल के आयोजन की मांग रखी थी. उन्होंने दावा भी किया कि आईपीएल का आयोजन खेल परिषद ही करवाएगा. एडहॉक कमेटी के ये दोनों सदस्य आईपीएल के आयोजन को लेकर आमने-सामने हो गए हैं.
ये बयान आया सामने:पूरे मसले को लेकर एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहानी का कहना है कि हमने इस बार राजस्थान में डोमेस्टिक क्रिकेट का आयोजन करवाया और हम चाहते हैं कि आईपीएल का आयोजन भी एडहॉक कमेटी ही करवाए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यदि खेल परिषद आयोजन करवाती है, तो हमें भी आयोजन में शामिल किया जाए. जबकि धनंजय सिंह खींवसर का कहना है कि एडहॉक कमेटी भी सरकार ने बनाई है और खेल परिषद भी सरकार का हिस्सा है. ऐसे में आयोजन सरकार द्वारा ही किया जाएगा. खेल परिषद आयोजन करवाती है, तो हमें कोई आपत्ति नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जो भी निर्णय लेंगे वह हमें स्वीकार होगा.
तैयारी शुरू:राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार भी राजस्थान रॉयल्स के दो होमग्राउंड होंगे. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स अपने 5 मुकाबले जयपुर और 2 मुकाबले गुवाहाटी में खेलेगी. वहीं तैयारियों को लेकर कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण भी स्टेडियम में किया जा रहा है. जिसके बाद दर्शकों की संख्या भी बढ़ोतरी होगी.