हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला में हो रहा ऐतिहासिक मैच, इंग्लिश फैंस भी हुए HPCA स्टेडियम की खूबसूरती के मुरीद: अरुण धूमल - Dharamshala Arun Dhumal

धर्मशाला पहुंचे आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम की जमकर तारीफ की. साथ ही धर्मशाला ग्राउंड की विशेषता और धौलाधार पहाड़ियों की खूबसूरती के बारे में बताया. उन्होंने कहा इंग्लिश फैंस भी धर्मशाला स्टेडियम की खूबसूरती के मुरीद हैं. पढ़िए पूरी खबर...

अरुण धूमल
अरुण धूमल

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 6:28 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 6:37 PM IST

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल

धर्मशाला:आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा धर्मशाला में ऐतिहासिक मैच हो रहा है. धर्मशाला में पहला इंटरनेशनल मैच भी इंग्लैंड के साथ हुआ था और अब 25 वां इंटरनेशनल मैच भी इंग्लैंड के साथ हो रहा है. वहीं, वुमन वर्ल्ड कप के मैच भी धर्मशाला को मिलें, इसके लिए एसोसिएशन की ओर से अपना पक्ष रखा जाएगा. आईपीएल का अभी तक दो सप्ताह का शेड्यूल तय हुआ है, लोकसभा चुनावों की तिथियों अनुसार अगला शेड्यूल जारी होगा. धर्मशाला में हर मैच के दौरान कोई न कोई बदलाव किया जाता है. टेस्ट मैच में आए विदेशी दर्शक धर्मशाला में मैच को एंजॉय कर रहे हैं.

अरुण धूमल ने कहा जब किसी स्टेडियम को टेस्ट का स्टेटस मिलता है तो, उससे स्पष्ट है कि वर्ल्ड लेवल पर स्टेडियम को रिकॉग्नाइज किया गया है. यह मैच इसलिए भी ऐतिहासिक है, क्योंकि मैच 7 मार्च को आरंभ हुआ. 7 मार्च पूर्व में ऐसा दिन रहा है, जिसमें सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए थे. आर अश्विन और जॉनी बेयरस्टो अपना-अपना 100वां मैच खेल रहे हैं, यह भी संभावना है कि एंडरसन इसी स्टेडियम में अपने 700 विकेट पूरे करेंगे. सबसे ज्यादा इंग्लिश फैंस यहां पहुंचे हैं. जब वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम धर्मशाला आई थी, उस दौरान भी काफी संख्या में इंग्लिश फैंस यहां पहुंचे थे.

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा धर्मशाला में टेस्ट मैच की घोषणा के साथ इंग्लैंड के ज्यादा से ज्यादा फैंस यहां आना चाहते थे. स्टेडियम की वजह से धर्मशाला को पूरे विश्व में जो एक्सपोजर मिला है, उससे मुझे लगता है कि पूरे धर्मशाला की इकोनॉमी ट्रांसफॉर्म हो गई है. पहले धर्मशाला में होटल न होने की वजह से इंटरनेशनल मैच नहीं हो पाते थे, जिसके चलते एचपीसीए को अपनी ओर से व्यवस्था करनी पड़ी. अरुण धूमल ने कहा इंग्लिश फैंस धर्मशाला स्टेडियम की खूबसूरती के मुरीद हो गए हैं. खिलाड़ी यहां आते हैं और विभिन्न स्थानों पर एडवेंचर के लिए जाते हैं, जिनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. जिससे भी धर्मशाला को अलग पहचान मिलती है, इन नए एडवेंचर साइट्स को हमें मार्केट करने की जरूरत होती है.

अरुण धूमल ने कहा पौंग डैम में वाटर स्पोर्ट्स का लाभ लिया जा सकता है. प्रदेश सरकार को इस दिशा में काम करना चाहिए. अब जरूरत है कि एडवेंचर स्पोर्ट्स की दृष्टि से हम धर्मशाला को नए आयाम तक पहुंचाएं. धर्मशाला स्पोर्ट्स की दृष्टि से दूसरा महत्वपूर्ण स्थल बन चुका है, जो भी टीम धर्मशाला में आईपीएल खेलती है. उनके खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी पर दबाव डालते हैं कि हमें एक मैच धर्मशाला में जरूर खेलना है. हमें पर्यटन की दृष्टि से और काम करना होगा, जिससे कि भविष्य में हम पर्यटन की दिशा में और अग्रसर हो सके.

IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने की चित्रकार एंडी ब्राउन से मुलाकात

वहीं, धर्मशाला स्टेडियम में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने विश्व प्रसिद्ध चित्रकार एंडी ब्राउन के साथ मुलाकात की. विश्व प्रसिद्ध चित्रकार एंडी ब्राउन की कलाकृति को दुनिया भर के खिलाड़ियों की टीमों और प्रशंसकों द्वारा एकत्र किया गया है. इनके काम को ईएसपीएन, फॉक्स, बीबीसी, बकिंघम पैलेस और ट्रिवियल परस्यूट द्वारा मान्यता दी गई है.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला टेस्ट से पहले धर्मगुरु दलाई लामा से मिले इंग्लैंड के खिलाड़ी, शेयर की खूबसूरत तस्वीर

Last Updated : Mar 8, 2024, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details