धर्मशाला:आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा धर्मशाला में ऐतिहासिक मैच हो रहा है. धर्मशाला में पहला इंटरनेशनल मैच भी इंग्लैंड के साथ हुआ था और अब 25 वां इंटरनेशनल मैच भी इंग्लैंड के साथ हो रहा है. वहीं, वुमन वर्ल्ड कप के मैच भी धर्मशाला को मिलें, इसके लिए एसोसिएशन की ओर से अपना पक्ष रखा जाएगा. आईपीएल का अभी तक दो सप्ताह का शेड्यूल तय हुआ है, लोकसभा चुनावों की तिथियों अनुसार अगला शेड्यूल जारी होगा. धर्मशाला में हर मैच के दौरान कोई न कोई बदलाव किया जाता है. टेस्ट मैच में आए विदेशी दर्शक धर्मशाला में मैच को एंजॉय कर रहे हैं.
अरुण धूमल ने कहा जब किसी स्टेडियम को टेस्ट का स्टेटस मिलता है तो, उससे स्पष्ट है कि वर्ल्ड लेवल पर स्टेडियम को रिकॉग्नाइज किया गया है. यह मैच इसलिए भी ऐतिहासिक है, क्योंकि मैच 7 मार्च को आरंभ हुआ. 7 मार्च पूर्व में ऐसा दिन रहा है, जिसमें सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए थे. आर अश्विन और जॉनी बेयरस्टो अपना-अपना 100वां मैच खेल रहे हैं, यह भी संभावना है कि एंडरसन इसी स्टेडियम में अपने 700 विकेट पूरे करेंगे. सबसे ज्यादा इंग्लिश फैंस यहां पहुंचे हैं. जब वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम धर्मशाला आई थी, उस दौरान भी काफी संख्या में इंग्लिश फैंस यहां पहुंचे थे.
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा धर्मशाला में टेस्ट मैच की घोषणा के साथ इंग्लैंड के ज्यादा से ज्यादा फैंस यहां आना चाहते थे. स्टेडियम की वजह से धर्मशाला को पूरे विश्व में जो एक्सपोजर मिला है, उससे मुझे लगता है कि पूरे धर्मशाला की इकोनॉमी ट्रांसफॉर्म हो गई है. पहले धर्मशाला में होटल न होने की वजह से इंटरनेशनल मैच नहीं हो पाते थे, जिसके चलते एचपीसीए को अपनी ओर से व्यवस्था करनी पड़ी. अरुण धूमल ने कहा इंग्लिश फैंस धर्मशाला स्टेडियम की खूबसूरती के मुरीद हो गए हैं. खिलाड़ी यहां आते हैं और विभिन्न स्थानों पर एडवेंचर के लिए जाते हैं, जिनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. जिससे भी धर्मशाला को अलग पहचान मिलती है, इन नए एडवेंचर साइट्स को हमें मार्केट करने की जरूरत होती है.