दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साकेत कोर्ट कॉम्‍प्‍लेक्‍स से उड़ा ल‍िया आई फोन, क्राइम ब्रांच ने दो र‍िसीवर के साथ शात‍िर चोर को दबोचा - Delhi Crime Branch nabbed thief

Delhi Crime Branch nabbed thief: द‍िल्‍ली में चोरी और स्‍नैच‍िंग की वारदात लगातार बढ़ रही है.अपराध‍ियों इतने बेखौफ हो गए हैं क‍ि उनमें कानून और पुल‍िस का कोई डर नहीं रहा है. ऐसा ही एक मामला साकेत कोर्ट से सामने आया है जहां चोर ने एक शख्‍स का आई फोन 14 प्रो उड़ा ल‍िया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 30, 2024, 1:32 PM IST

नई द‍िल्‍ली:द‍िल्‍ली के साकेत कोर्ट पर‍िसर में मोबाइल चोरी की घटना ने सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर द‍िए. श‍िकायतकर्ता ने ईएफआईआर दर्ज की ज‍िस पर कार्रवाई करते हुए इंटर स्टेट सेल, क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच पड़ताल की. क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी बब्लू उर्फ ​​दीपक (39) और दो अन्‍य र‍िसीवर अर्जुन उर्फ ​​मोटा (27) और मनीष उर्फ अक्षय उर्फ ​​मन्नी (27) को भी ग‍िरफ्तार क‍िया है. साकेत थाना पुल‍िस ने आरोप‍ियों के पास से चोरी के आईफोन समेत कुल 11 मोबाइल फोन बरामद क‍िए हैं.

22 मई को साकेत कोर्ट से हुई थी चोरी:डीसीपी अम‍ित गोयल के मुताब‍िक साकेत थाने में 22 मई को साकेत कोर्ट से मोबाइल चोरी की ईएफआईआर दर्ज करवाई गई थी. इस मामले को गंभीरता से लेते इंटर स्टेट सेल, क्राइम ब्रांच के एसीपी रमेश चंदर की देखरेख में इंस्पेक्टर कमल कुमार और इंस्पेक्टर सतेंद्र मोहन के नेतृत्व में टीम गठ‍ित की गई. टीम ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए साकेत कोर्ट कॉम्‍प्‍लेक्‍स के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. कोर्ट की दोपहर करीब 2 बजे की फुटेज में शिकायतकर्ता के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि नजर आई. उसके बाद संदिग्ध अदालत परिसर से बाहर चला गया.

इसके बाद, टीम ने संदिग्धों की ओर से चुने गए रास्‍ते के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और संदिग्ध की आगे की गतिविधि को मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करते हुए रोक लिया गया. संदिग्धों की तस्वीरें को डेवल्‍प क‍िया गया. पता चला कि संदिग्ध पटेल चौक पर मेट्रो से उतर गया. इसके बाद, संदिग्ध व्यक्तियों की तस्वीरें आसपास के इलाकों में गुप्त मुखबिरों को दिखाई गईं और संदिग्ध की पहचान दिल्ली के पहाड़गंज में रहने वाले बबलू उर्फ ​​दीपक के रूप में हुई.

12 हजार में बेचा चोरी का फोन:टीम ने बब्लू उर्फ ​​दीपक को वजीरपुर, दिल्ली से पकड़ा और उससे पूछताछ की. उसको साकेत कोर्ट में घटना के दिन उसकी तस्वीर और गतिविधि के बारे में बताया गया. पूछताछ के दौरान, उसने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और खुलासा किया कि उसने मोबाइल फोन अर्जुन उर्फ मोटा नामक व्यक्ति को बेच दिया था. उसके कहने पर अर्जुन उर्फ ​​मोटा को पकड़ा गया और पूछताछ की गई, जिसने स्वीकार किया कि उसने चोरी का मोबाइल फोन आई फोन 14 प्रो बबलू उर्फ ​​दीपक से ₹ 12,000 रुपए में खरीदा था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने अल्प्राजोलम बनाने वाली अवैध फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़, यूपी के गजरौला में चल रही थी फैक्ट्री, 5 गिरफ्तार

इसके बाद, उसने भी चोरी किए गए मोबाइल फोन को मनीष उर्फ मन्नी नामक व्यक्ति को बेच दिया था. अर्जुन उर्फ ​​मोटा की निशानदेही पर चोरी के मोबाइल फोन के रिसीवर मनीष उर्फ ​​मन्नी उर्फ ​​अक्षय को नबी करीम, दिल्ली से पकड़ा ल‍िया गया. उसकी निशानदेही पर चोरी का फोन उसके घर से बरामद किया गया. इस मामले में सभी आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी निशानदेही पर अब तक कुल 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

49 मामलों में संल‍िप्‍त है आरोपी बबूल:आरोपी बबूल उर्फ दीपक चौथी कक्षा तक पढ़ा है और ड्रग्‍स का आदी है. उसके ख‍िलाफ पहले से 49 मामलों में संल‍िप्‍तता रही है और पहाड़गंज थाने का घोष‍ित बदमाश भी है. पहाड़गंज इलाके के रहने वाले दोनों र‍िसीवर पहले भी चोरी के मोबाइल खरीदने के मामले में अरेस्‍ट हो चुके हैं. पुल‍िस ने तीनों आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार करने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:घर लौट रहे शख्‍स की गर्दन पर उस्‍तरा रख की थी लूटपाट, अब ऐसे चढ़े पुल‍िस के हत्‍थे दो शात‍िर लुटेरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details