रांची:इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) की झारखंड ईकाई ने राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता से मिलकर पत्रकारों पर होने वाले फर्जी मुकदमों की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आइजेए) की झारखंड प्रदेश इकाई के अध्यक्ष देवानंद सिन्हा के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता से मुलाकात की. इस दौरान डीजीपी को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मामलों में पहले पुलिस उच्च स्तरीय जांच कराए फिर कार्रवाई करने की मांग की.
एसोसिएशन की ओर से डीजीपी अनुराग गुप्ता को सौपें गए ज्ञापन में पत्रकारों पर हो रहे हमले पर रोक, फर्जी मुकदमों की उच्चस्तरीय जांच, पत्रकार के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान और वाहनों पर प्रेस लिखकर चलने वाले संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की.