दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय पारदी गिरोह का एक बदमाश गिरफ्तार, 20 हजार रुपये का था इनाम घोषित - interstate gang criminal arrest

नोएडा एसटीएफ ने अंतरराज्यीय पारदी गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी काफी लंबे समय फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. साथ ही उसके खिलाफ पहले से ही 12 से अधिक मामले दर्ज है.

अंतरराज्यीय गिरोह के एक अपराधी गिरफ्तार
अंतरराज्यीय गिरोह के एक अपराधी गिरफ्तार (अंतरराज्यीय पारदी गैंग का सदस्य कोहिनूर पारदी. (ETV BHARAT))

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 3, 2024, 5:13 PM IST

नोएडा : नोएडा एसटीएफ ने एक अंतरराज्यीय पारदी गैंग का पर्दाफाश किया है. इस दौरान गुरुवार को लोनी बॉर्डर से गैंग के एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है. आरोपी की पहचान गुना मध्यप्रदेश निवासी के तौर पर हुई. वहीं, आरोपी कोहिनूर पारदी से पूछताछ कर बाकी और साथियों की पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

बताया जा रहा है कि आरोपी काफी लंबे समय से फरार चल रहा था, इसके लिए उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी ठिकाने बदलकर छुप छुपकर रहने का काम कर रहा था. इसके द्वारा एक दर्जन से अधिक वारदातों को अब तक अंजाम किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें :फर्जी कॉल शरारती तत्वों द्वारा असुरक्षा की भावना पैदा करने का एक प्रयास था: साइबर विशेषज्ञ

नोएडा पुलिस ने बताया कि 10 जनवरी को लोनी बॉर्डर इलाके में एक ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर चोरी की घटना सामने आई थी. इस घटना की जांच में पारदी गिरोह के शामिल होने की खबर मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम गठित कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने की योजना बनायी गई, जिसमें एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि ये आरोपी अपने गिरोह के साथ अलग-अलग स्थानों पर सडक़ के किनारे छिपे रहते हैं.

इसके बाद रात होते ही आसपास के इलाके में चोरी, लूट जैसे घटना को अंजाम देते हैं. पारदी गैंग जनवरी में भी लोनी बॉर्डर क्षेत्र के एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की थी. दिल्ली आने के बाद से आरोपी लगातार चोरी जैसे घटना को अंजाम दे रहे थे. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके गिरोह में और कितने सदस्य शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हत्या के आरोपी को 27 साल बाद किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details