डीग.ऑपरेशन नंदी प्रहार के तहत जिला पुलिस ने कार्रवाई कर एक अंतरराज्यीय कुख्यात इनामी गौतस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जब पुलिस आरोपी को पकड़ने गई, तो बचने की फिराक में भागते समय वह पत्थर से टकराकर घायल हो गया. आरोपी के खिलाफ तीन राज्यों के करीब 10 पुलिस थानों में कुल 29 मामले दर्ज हैं.
डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 2 हजार रुपए के इनामी गौतस्कर घाटमीका निवासी फारुक (55) पुत्र अरजन को लेकर सूचना मिली थी. कार्रवाई के लिए कामां एएसपी सतीश कुमार यादव और पहाड़ी एएसपी गिर्राज प्रसाद मीणा के सुपरविजन में पहाड़ी थाना प्रभारी बनी सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस और डीएसटी ने कार्रवाई कर आरोपी फारुक को धर दबोचा. पुलिस को देखकर इनामी गौतस्कर फारुक चकमा देकर भागने लगा. इसी दौरान गौतस्कर एक पत्थर से टकरा गया. जिससे आरोपी के पैर में चोट आ गई और वो घायल हो गया.