उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंटरनेशनल युवा पर्वतारोही नीतीश को नमन; मात्र 19 घंटे में मलेशिया के किनाबालू पर फहराया तिरंगा, अब तक विश्व की पांच ऊंची चोटी को कर चुके फतह - International mountaineer Nitish - INTERNATIONAL MOUNTAINEER NITISH

अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही नीतीश ने 19 घंटे में फतह किया माउंट किनाबालू, भारत के सबसे तेज चढ़ने का ख़िताब कियामलेशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालू 4095 मी फहराया तिरंगाअंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही नीतीश सिंह ने अपनी पांचवी अंतरराष्ट्रीय चोटी को किया फतह

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 8:28 PM IST

नीतीश ने किनाबालू को किया फतह (video credits ETV BHARAT)

गोरखपुर: अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही और गोरखपुर का लाल नीतीश सिंह ने रिकॉर्ड टाइम में मात्र 19 घंटे में मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालू पर तिरंगा फहरा दिया. नीतीश की यह अब तक पांचवीं उपलब्धी है. करीब 4095 मीटर ऊंची किनाबालू को फहत करने के लिए नीतिश 5 जुलाई को मलेशिया के लिए रवाना हुए थे. जहां वह 8 जुलाई को सुबह 9.45 बजे उन्होंने चढ़ाई की शुरूआत की. लगातार चढ़ाई करके 3100 मीटर पर स्थित पहले कैंप पर दोपहर 2.30 बजे पहुंच गया. वहां से 9 जुलाई को रात के 2.30 बजे 3100 मीटर से आगे की चढ़ाई शुरू की और सुबह 5.30 बजे उसने मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालू पर तिरंगा फहरा दिया.

नीतीश के मिशन में भारतीय तेल कंपनी ने की मदद (PHOTO credits ETV BHARAT)

नीतीश ने माउंट किनाबालू की ऊंची चोटी पर एचपीसीएल का लोगो भी लगाया है. जिसके सौजन्य से वह इस यात्रा को पूरा किया है. एचपीसीएल के कार्यकारी निदेशक राजीव गोयल ने नीतीश को सफलतापूर्वक चढ़ाई के लिए बधाई और शुभकामनाएं दिया है. नीतीश ने अभी तक जितने पर्वतों को फतह किया है. हर पर्वत से एक न एक जन-जागरूकता का सन्देश दिया है. चाहे वह सर्व शिक्षा अभियान हो, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ या हमारे बीच का तीसरा समुदाय ट्रांसजेंडर समुदाय हो. इस बार के अभियान में नीतीश ने ग्रीन गोरखपुर के लिए, जितने मीटर की चढ़ाई किए हैं. उतना पौधा गोरखपुर में एचपीसीएल के साथ मिलकर लगाएंगे.

नीतीश अब तक दुनिया की पांच ऊंची चोटियों पर तिरंगा पहरा चुके हैं (PHOTO credits ETV BHARAT)

नीतीश सिंह के इस मिशन के लिए 4 जुलाई को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड गोरखपुर के डीजीएम आशीष शर्मा ने एचपीसीएल का लोगो भेंट किया और इस अभियान के सफलता पूर्वक चढ़ाई पूरी करने के बाद नीतीश सिंह को बधाई दी थी.

पर्वतारोही नीतीश सिंह गोरखपुर के राजेंद्र नगर पश्चिमी न्यू कॉलोनी के निवासी हैं. नीतीश सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई किए हैं. और वह एक शहीद पिता की संतान हैं. उनकी इस कामयाबी से गोरखपुर में खुशी की लहर है.

नीतीश की पर्वतारोही अभियानों और वहां पर दिए संदेशों की बात करें तो, साल 2018 में माउंट एवरेस्ट पर 17598 फिट बेस कैंप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया. साल 2018 में ही लेह लद्दाख स्थित माउंट स्टॉक कांगड़ी 6124 मीटर से सर्व शिक्षा अभियान और सब पढ़े सब बढ़े का संदेश दिया. साल 2019 मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित इंटरनेशनल स्पोर्ट क्लाइंबिंग में यूपी का प्रतिनिधित्व किया. अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो 19340 फिट की ऊंचाई पर तिरंगा फहरा चुके हैं. जहां से उन्होंने थर्ड जेंडर किन्नर समाज के सम्मान को लेकर संदेश दिया. यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस 18510 फिट पर तिरंगा फहरा चुके हैं, जहां से उन्होंने वैश्विक महामारी के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. वहीं अफ्रीका महाद्वीप की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मेरु 14980फिट को फतह किया. इसके अलावा टर्की देश की सबसे ऊंची चोटी माउंट आरारत 16854फिट को फतह किया है.

ये भी पढ़ें:नेपाली महिला ने रचा इतिहास, दो सप्ताह में तीन बार की माउंट एवरेस्ट पर चढ़ बनाया रिकॉर्ड - Nepalese woman scripts history

ABOUT THE AUTHOR

...view details