छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सेहत को लेकर स्टील सिटी में लामबंद हुए लोग, विशाल योग उत्सव में जमकर बहाया पसीना - International Yoga Day 2024 - INTERNATIONAL YOGA DAY 2024

दुर्ग के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को विशाल योग उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों से योग को लेकर खास अपील की गई. योग दिवस से पहले इस आयोजन में स्टील सिटी से भारी संख्या में लोग शामिल हुए.

International Yoga Day 2024
दुर्ग में विशाल योग उत्सव का आयोजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 16, 2024, 6:25 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 6:38 PM IST

विशाल योग उत्सव में जमकर बहाया पसीना (ETV Bharat)

दुर्ग:जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पहले विशाल योग उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सैंकड़ों लोग एक कतार में सफेद कपड़े पहन कर योग करते नजर आए. युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी खासा उत्साह नजर आया. इस दौरान लोगों को योग से जुड़े महत्व के बारे में बताया गया. साथ ही लोगों से हर दिन योग करने की अपील की गई. लोगों को अपने दिन की शुरुआत योग से करने की सलाह दी गई.

सैंकड़ों लोग हुए शामिल:दरअसल, दुर्ग के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से सेक्टर 2 स्थित स्वर्गीय राजेश पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विशाल योग उत्सव का आयोजन किया गया. आने वाले 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. इससे पहले लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए योग उत्सव का आयोजन किया गया. सैंकड़ों लोग इस खास उत्सव में शामिल हुए.

सांसद विजय बघेल ने की सराहना: इस दौरान आशा दीदी ने कहा, "हमें घृणा, क्रोध, ईर्ष्या, द्वेष अवगुणों को योग की शक्ति से अपना जीवन परिवर्तन कर सुख शांति से सम्पन्न बनाना है." वहीं, सासंद विजय बघेल ने कहा, "ये संस्था पिछले 88 सालों से हजारों समर्पित ब्रह्माकुमारी बहनों की ओर से पूरे विश्व में निशुल्क योग सीखाने का काम कर रहा है. साथ ही लोगों को अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने की सलाह दे रहा है. ये एक सराहनीय कार्य है."

बता दें कि दुर्ग के प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की ओर से पिछले कई सालों से लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोगों को दैनिक जीवन में योग को शामिल करने की सलाह दी जाती है. ताकि लोग योग से अपने रोग भगाने के साथ ही स्वस्थ रहें.

स्किन में कसावट आती है और चेहरा दिखेगा जवां, इस एक्सरसाइज से - Glowing skin Tips
बढ़ती उम्र को थामना चाहते हैं तो फौरन शुरू करें ये छोटे-छोटे आसन, चेहरा भी करेगा शाइन - yoga asanas to loose face fat
तनाव से फट रहा है दिमाग, ये 5 शांत योगासन देंगे चुटकी में राहत - Yoga Poses For Stress Relief
Last Updated : Jun 16, 2024, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details