हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में आज जगह-जगह पर 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सांसद अनुराग ठाकुर ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत डाडासीबा में स्थानीय विधायक बिक्रम ठाकुर व सैकड़ों स्कूली बच्चों के साथ योगाभ्यास किया. इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि योग संपूर्ण जीवन पद्धति और जीवन का अनुशासन है. शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, योग के स्वाभाविक परिणाम हैं. अतः योग अवश्य अपनाएं. उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के जसवां परागपुर विधानसभा के डाडासीबा में योगाभ्यास कर प्रधानमंत्री मोदी के योग के प्रति जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है. इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने लोगों से सभी को योग के प्रति जागरूक करने और मानव कल्याण का श्रेष्ठ मार्ग अपनाने का आह्वान किया.
'योग आरोग्य का द्वार'
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज पूरी दुनिया 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाया है. योग आरोग्य का द्वार है. जीवन में संतुलन के लिए योग को जरूर अपनाएं. आज दुनिया के कई देशों में करोड़ों लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग का सहारा ले रहे हैं.
'योग निरोगी जीवन, यौवन और कल्याण का विज्ञान'