हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

योग केवल क्रिया नहीं, निरोगी जीवन और यौवन का विज्ञान: अनुराग ठाकुर - International Yoga Day 2024

हिमाचल प्रदेश में आज 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. सांसद अनुराग ठाकुर ने भी विधायक बिक्रम ठाकुर व सैकड़ों स्कूली बच्चों के साथ योग किया. अनुराग ठाकुर ने लोगों से भी जीवन में योग को नियमित रूप से अपनाने की अपील की है.

International Yoga Day 2024
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 पर योग करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 11:22 AM IST

Updated : Jun 21, 2024, 11:27 AM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में आज जगह-जगह पर 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सांसद अनुराग ठाकुर ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत डाडासीबा में स्थानीय विधायक बिक्रम ठाकुर व सैकड़ों स्कूली बच्चों के साथ योगाभ्यास किया. इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.

अनुराग ठाकुर, सांसद, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र (ETV Bharat)

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि योग संपूर्ण जीवन पद्धति और जीवन का अनुशासन है. शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, योग के स्वाभाविक परिणाम हैं. अतः योग अवश्य अपनाएं. उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के जसवां परागपुर विधानसभा के डाडासीबा में योगाभ्यास कर प्रधानमंत्री मोदी के योग के प्रति जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है. इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने लोगों से सभी को योग के प्रति जागरूक करने और मानव कल्याण का श्रेष्ठ मार्ग अपनाने का आह्वान किया.

स्कूली बच्चों के साथ अनुराग ठाकुर ने किया योग (ETV Bharat)

'योग आरोग्य का द्वार'

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज पूरी दुनिया 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाया है. योग आरोग्य का द्वार है. जीवन में संतुलन के लिए योग को जरूर अपनाएं. आज दुनिया के कई देशों में करोड़ों लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग का सहारा ले रहे हैं.

'योग निरोगी जीवन, यौवन और कल्याण का विज्ञान'

अनुराग ठाकुर ने कहा कि योग का निरंतर अभ्यास हमें शरीर और मस्तिष्क के जुड़ाव द्वारा शरीर और मस्तिष्क के अनुशासन को सिखाता है. पहले के समय में, लोग पूरे जीवन भर स्वस्थ और ताकतवर बने रहने के लिए अपने दैनिक जीवन में योग और ध्यान करते थे. आज के समय में इस भाग दौड़ वाले व्यस्त वातावरण में योग करना दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है. योग केवल एक क्रिया ही नहीं, बल्कि निरोगी जीवन, यौवन और कल्याण का विज्ञान है.

डाडासीबा में स्कूली बच्चों के साथ सांसद अनुराग ठाकुर (ETV Bharat)

अनुराग ठाकुर की लोगों से अपील

अनुराग ठाकुर ने कहा कि योग का काम जोड़ना है और पीएम मोदी ने योग के जरिए पूरी दुनिया को जोड़ा है. पीएम मोदी की कोशिशों के कारण ही आग पूरी दुनिया ने योग को अपनाया है. पीएम मोदी का सपना है कि पूरी दुनिया योग करें, निरोग रहे, योग्य बने और मानव कल्याण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में शारीरिक, मानसिक और आर्थिक संतुलन बनाए रखने के लिए योग अपनाना बहुत जरूरी है. अनुराग ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी से योग को नियमित रूप से अपने जीवन में अपनाने और तमाम बीमारियों से मुक्त रहने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:ITI सोलन में स्वास्थ्य मंत्री शांडिल ने बच्चों संग और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बिंदल ने कार्यकर्ताओं संग किया योग

ये भी पढे़ं:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 पर भारतीय सेना के जवानों ने बर्फीली चोटियों पर किया योग

ये भी पढे़ं: 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में बोले प्रधानमंत्री मोदी- विश्व देख रहा है कि योग की नई अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है

Last Updated : Jun 21, 2024, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details