छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: कवर्धा में मंत्री लखनलाल देवांगन ने सैंकड़ों लोगों के साथ किया योग, लोगों से की खास अपील - International Yoga Day 2024

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कवर्धा में मंत्री लखनलाल देवांगन ने सैंकड़ों लोगों के साथ योग किया. इस दौरान उन्होंने योग को लेकर लोगों से खास अपील की.

International Yoga Day 2024
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 21, 2024, 10:49 AM IST

कवर्धा:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हर जगह योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भी योग दिवस के मौके पर जगह-जगह योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कवर्धा में जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन मौजूद रहे. लखनलाल देवांगन ने लोगों को योग से जुड़ी कई जानकारियां दी. साथ ही उन्होंने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की लोगों को सलाह दी.

कवर्धा में योग (ETV Bharat)

सैंकड़ों लोगों ने एक साथ किया योग: जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा, "स्वस्थ्य रहने के लिए ऋषि-मुनियों द्वारा चलाए गए योग को प्रधानमंत्री मोदी ने आगे बढ़ाया. आज पूरी दुनिया योग कर रही है. योग से हमारा शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहेगा." योग कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर जनमेजय मोहबे, एसपी अभिषेक पल्लव, डीएफओ शशि कुमार, जिला सीईओ संदीप अग्रवाल सहित कई अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने दीप प्रज्ज्वलित कर देवी सरस्वती को माला अर्पित कर किया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने एक साथ योग किया. आम जनों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी योग किया.

आदिकाल में जब बेहतर चिकित्सा व्यवस्था नहीं होती थी. तब ऋषि-मुनियों ने आयुर्वेद और योग के माध्यम से बिमारियों को समाप्त करते थे. अब सुविधाएं बढ़ गई है, इसलिए लोग योग को भूल गए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को फिर से आगे बढ़ाने का काम किया. सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में आज के दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाया जा रहा है. एक समय में एक साथ लगभग 193-94-95 देशों में योग किया जाता है. प्रधानमंत्री के इस पहल के कारण आज हम सबको योग दिवस के अवसर पर एक साथ मिल कर योग करने का मौका मिला है. -लखनलाल देवांगन, छत्तीसगढ़ केबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री

बता दें कि योग दिवस के मौके पर पूरे विश्व के साथ देश भर में जगह-जगह योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. छत्तीसगढ़ में भी अलग-अलग निजी संस्थाओं के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सैकड़ों-हजारों लोगों ने एक साथ योग किया.

छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण थीम पर मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, सीएम साय होंगे शामिल - International Yoga Day 2024
International Yoga Day पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में, डिप्टी सीएम शर्मा ने दुर्ग में किया योग - Yoga Day In Chhattisgarh
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: दुर्ग में एक साथ हजारों लोगों ने किया योग, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने लोगों को दिए खास टिप्स - International Yoga Day 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details