कवर्धा:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हर जगह योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भी योग दिवस के मौके पर जगह-जगह योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कवर्धा में जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन मौजूद रहे. लखनलाल देवांगन ने लोगों को योग से जुड़ी कई जानकारियां दी. साथ ही उन्होंने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की लोगों को सलाह दी.
सैंकड़ों लोगों ने एक साथ किया योग: जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा, "स्वस्थ्य रहने के लिए ऋषि-मुनियों द्वारा चलाए गए योग को प्रधानमंत्री मोदी ने आगे बढ़ाया. आज पूरी दुनिया योग कर रही है. योग से हमारा शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहेगा." योग कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर जनमेजय मोहबे, एसपी अभिषेक पल्लव, डीएफओ शशि कुमार, जिला सीईओ संदीप अग्रवाल सहित कई अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने दीप प्रज्ज्वलित कर देवी सरस्वती को माला अर्पित कर किया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने एक साथ योग किया. आम जनों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी योग किया.