राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेतीले धोरों पर बीएसएफ के जवानों ने किया योगाभ्यास, शहर से लेकर सरहद तक छाया योग दिवस का खुमार - International Yoga Day 2024 - INTERNATIONAL YOGA DAY 2024

International Yoga Day 2024, बाड़मेर में शुक्रवार को शहर से लेकर सरहद तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. शहर के आदर्श स्टेडियम में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां जिला कलेक्टर निशांत जैन ने हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास किया. वहीं, सरहद की हिफाजत में तैनात बीएसएफ के जवानों और अधिकारियों ने भी योगाभ्यास किया.

International Yoga Day 2024
रेतीले धोरों पर बीएसएफ के जवानों ने किया योगाभ्यास (ETV BHARAT Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 6:00 PM IST

बीएसएफ के जवानों ने किया योगाभ्यास (ETV BHARAT Barmer)

बाड़मेर.राजस्थान के रेगिस्तानी जिले बाड़मेर में शुक्रवार को शहर से लेकर सरहद तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. शहर के आदर्श स्टेडियम में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां जिला कलेक्टर निशांत जैन ने हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास किया. इधर, देश की सरहद की हिफाजत में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों और अधिकारियों के साथ ही सीमा प्रहरियों के परिजन भी योग दिवस कार्यक्रम में पूरे हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए.

दरअसल, शुक्रवार को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय व विभिन्न वाहिनियों की ओर से योग सत्र का आयोजन किया गया. बीएसएफ बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक आरके बसट्टा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस आयोजन के माध्यम से हम अपने और अपने परिवारजनों व सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों के बीच योग के महत्व को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -SMS स्टेडियम में हुआ राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम, सीएम भजनलाल ने योग को बताया ऋषि-मुनियों का आशीर्वाद - International Yoga Day 2024

उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि यह मानसिक शांति और संतुलन भी प्रदान करता है. हम सभी को स्वयं और अपने परिवारजनों को प्रोत्साहित करना चाहिए कि वो योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं.

रेतीले टीलों पर योग :बीएसएफ ने रोहिड़ी के रेतीले टीलों और मुनाबाव पर्यटन स्थल पर आमजनों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया. 13वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की ओर से रोहिड़ी के सुरम्य रेतीले टीलों और मुनाबाव पर्यटन स्थल पर बीएसएफ के जवानों, अधिकारियों के साथ ही गांवों के लोग भी इसमें शामिल हुए. प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में योग प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित किया गया. इस अवसर पर 13वीं वाहिनी बीएसएफ के कमांडेंट शिव गोपाल शुक्ला ने नियमित योग के शरीर और मन पर सकारात्मक प्रभाव को रेखांकित किया.

इसे भी पढ़ें -10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में बोले प्रधानमंत्री मोदी- विश्व देख रहा है कि योग की नई अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है - International Day of Yoga

उन्होंने बीएसएफ कर्मियों और ग्रामीणों से दैनिक गतिविधियों में योग को अपनाने का आग्रह किया. ताकि शरीर और मन का तालमेल प्राप्त हो सके. साथ ही मानसिक तनाव कम हो. ग्रामीणों ने भी बीएसएफ की ओर से किए गए अच्छे कार्यों और जीवन में समग्र सुधार के लिए उनके निरंतर प्रयास का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details