दुर्ग : जिले के जुनवानी स्थित शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल हुए. इस दौरान ओपी चौधरी ने बच्चों को रिसर्च एंड डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी.
साइबर सिक्योरिटी पर हुई चर्चा : इस दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले सत्र की अध्यक्षता आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश ने किया. कार्यक्रम में साइबर सिक्योरिटी पर अपना वक्तव्य रखते हुए लंदन से श्रुति वर्मा ने बताया कि लोग डिजिटल अरेस्ट किये जा रहे हैं. यह ऐसे लोग हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए आपका डाटा कलेक्ट कर आपको ब्लैकमेल करते हैं. इसलिए आप लोगों को चाहिए कि अपनी निजता को जितना सुरक्षित रख सकते हैं, उतना बेहतर होगा. तभी आप इनसे बच सकते हैं.
रिसर्च एंड डेवलपमेंट विषय पर बोले वित्त मंत्री : शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विदेश से आए कई विषयों के विशेषज्ञ शामिल हुए. इस दौरान विशेषज्ञों को हर तरह का सहयोग और शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान रखने के लिए शिक्षाविदों से वित्त मंत्री ने आह्वान किया. वित्त मंत्री ने कहा कि रिसर्च एंड डेवलपमेंट विषय पर अपने विचार रखे और इस संबंध में बच्चों के साथ जानकारी साझा की.