छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में इंटरनेशनल समिट, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कही बड़ी बात

छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में रिसर्च एंड डेवलपमेंट सहित कई विषयों पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

International Summit in CG
भिलाई में इंटरनेशनल समिट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

दुर्ग : जिले के जुनवानी स्थित शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल हुए. इस दौरान ओपी चौधरी ने बच्चों को रिसर्च एंड डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी.

साइबर सिक्योरिटी पर हुई चर्चा : इस दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले सत्र की अध्यक्षता आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश ने किया. कार्यक्रम में साइबर सिक्योरिटी पर अपना वक्तव्य रखते हुए लंदन से श्रुति वर्मा ने बताया कि लोग डिजिटल अरेस्ट किये जा रहे हैं. यह ऐसे लोग हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए आपका डाटा कलेक्ट कर आपको ब्लैकमेल करते हैं. इसलिए आप लोगों को चाहिए कि अपनी निजता को जितना सुरक्षित रख सकते हैं, उतना बेहतर होगा. तभी आप इनसे बच सकते हैं.

इंटरनेशनल समिट में वित्त मंत्री ओपी चौधरी (ETV Bharat)

रिसर्च एंड डेवलपमेंट विषय पर बोले वित्त मंत्री : शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विदेश से आए कई विषयों के विशेषज्ञ शामिल हुए. इस दौरान विशेषज्ञों को हर तरह का सहयोग और शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान रखने के लिए शिक्षाविदों से वित्त मंत्री ने आह्वान किया. वित्त मंत्री ने कहा कि रिसर्च एंड डेवलपमेंट विषय पर अपने विचार रखे और इस संबंध में बच्चों के साथ जानकारी साझा की.

ओपी चौधरी का कांग्रेस पर हमला : उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हर जगह कांग्रेस ने माफिया राज चलाया था. चावल, शराब, कोयला, रेत, पीएससी जैसे घोटालों का एक एक कर परत खुलता जा रहा है. इससे कांग्रेस के पेट में दर्द होना स्वाभाविक सी बात है. महतारी वंदन योजना और किसानों की कल्याण के लिए साय सरकार लगातार कार्य कर रही है.

कांग्रेस सरकार द्वारा 95 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की थी. लेकिन भाजपा की सरकार ने एक साल में ही 1 करोड़ 45 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की जा चुकी है. सरकार के कार्यों से किसान खुश हैं, इसलिए कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है : ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़

विशेषज्ञों ने बच्चों को किया मोटिवेट : श्री शंकरचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के कुलपति एके झा ने कहा कि दूसरी बार शंकराचार्य कॉलेज के द्वारा आज इंटरनेशनल सम्मेलन कराया गया, जिसमें कई देश के विशेषज्ञों ने भाग लिया. यह संगोष्ठी मल्टी डिक्शनरी साइंस पर आधारित था, जिसमें बच्चों को कई अलग अलग तरह के नॉलेज दिया गया. विदेशों से आए विशेषज्ञों ने बच्चों को मोटिवेशनल टिप्स दिए गए. मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर राजीव प्रकाश उपस्थित हुए. इस संगोष्ठी में 500 से ज्यादा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता, देशभर के हजारों खिलाड़ी होंगे शामिल
किसान की बेटी की सफलता, CGPSC 2023 में चौथा रैंक, सफलता का मंत्र जानिए
प्लेसमेंट कर्मचारियों ने भीख मांग कर किया अनोखा प्रदर्शन, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details