हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में खुलेगा अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्र, हर जिले में होगा आयुष केंद्र, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का ऐलान - AARTI RAO IN PANCHKULA

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने पंचकूला में कहा है कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्र और हर जिले में आयुष केंद्र स्थापित होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 24, 2025, 7:30 PM IST

पंचकूला:स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव आज पंचकूला सेक्टर-3 स्थित हरियाणा योग आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने महर्षि पंतजलि की प्रतिमा का अनावरण और हरियाणा योग आयोग की बिल्डिंग के विस्तार का उद्घाटन किया. साथ ही आयुष विभाग की वेबसाइट और पत्रिका का विमोचन किया. आयुष विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी उन्होंने जायजा लिया.

कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र को प्राथमिकता:स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि कुरूक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र बनाने के प्रस्ताव को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक जिले में एक-एक जिला आयुष केंद्र स्थापित किया जाएगा, ताकि योग और प्राकृतिक चिकित्सा के व्यावहारिक और उपचारात्मक दृष्टिकोण को सुदृढ़ किया जा सके.

पंचकूला में आरती राव (ETV Bharat)

हरियाणा योग आयोग को पर्याप्त स्टाफ:मंत्री आरती राव ने कहा कि आयुष शब्द का अर्थ है जीवन. यह भारतीय चिकित्सा पद्धतियों का समूह है. इस चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार ने आयुष मंत्रालय का गठन 2014 में एक अलग मंत्रालय के रूप में किया. इसमें मुख्य रूप से आयुर्वेद, योग एवं नैचुरोपैथी, यूनानी, सिदधा और होम्योपैथी चिकित्सा प्रणाली शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हरियाणा योग आयोग को पर्याप्त स्टाफ मिले, ताकि लंबित परियोजनाएं जल्द ठोस रूप ले सकें.

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव (ETV Bharat)

800 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में:स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि एचपीएससी के माध्यम से करीब 800 डाक्टरों की भर्ती प्रक्रिया जारी है, जो अपने अंतिम चरण में है. इस भर्ती के पूरा होने पर प्रदेश में डॉक्टरों की संख्या बढ़ने से अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी दूर होगी.

कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र को प्राथमिकता - आरती राव (ETV Bharat)

प्रदेश में चल रहे चार आयुर्वेदिक अस्पताल:आरती राव ने बताया कि आयुष विभाग हरियाणा द्वारा प्रदेश में 4 आयुर्वेदिक अस्पताल, 1 यूनानी अस्पताल, 6 आयुर्वेदिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 6 पंचकर्मा केन्द्र, 515 आयुर्वेदिक, 19 यूनानी और 26 होम्योपैथिक औषधालय स्थापित किये हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 21 जिला अस्पतालों, 96 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और 109 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष ओपीडी की सुविधा प्रदान की जा रही है.

शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है सूर्य नमस्कार परियोजना - आरती राव (ETV Bharat)

शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है सूर्य नमस्कार परियोजना:आरती सिंह राव ने बताया कि सूर्य नमस्कार परियोजना शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है. साथ ही मन और आत्मा को पोषण भी देती है. यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद और महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती को समर्पित है, जिन्होंने शिक्षा, आत्म-चेतना और सामाजिक सुधार के क्षेत्रों में अमिट छाप छोड़ी है. उन्होंने कहा कि योगासन को खेल के रूप में बढ़ावा देना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है. योगासन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुख्यधारा में लाने के लिए खेल विभाग के साथ मिलकर इसे सुनिश्चित किया जाएगा.

ये रहे मौजूद:इस मौके पर हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा. जगदीप आर्य, आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा, हेल्थ विभाग के महानिदेशक डा. मनीष बंसल, योग आयोग के रजिस्ट्रार डा. राजकुमार, सिविल सर्जन पंचकूला डा. मुक्ता कुमार, डा. वंदना, सुषमा नैन और डा. दलीप मिश्रा समेत पदाधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा के लोगों को HMPV वायरस से चिंता करने की जरुरत नहीं : स्वास्थ्य मंत्री आरती राव

ABOUT THE AUTHOR

...view details