राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल निवेशकों को आमंत्रित करने पहुंचे दक्षिण कोरिया, कहा- ऐतिहासिक साझेदारी का नया अध्याय लिखा जाएगा - Rising Rajasthan Summit - RISING RAJASTHAN SUMMIT

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को दक्षिण कोरिया पहुंचा. 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के रोड शो में भाग लिया और राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान भजनलाल कहा कि दक्षिण कोरिया के उद्यमियों के साथ हमारी ऐतिहासिक साझेदारी को लेकर आने वाले समय में नया अध्याय लिखा जाएगा.

International Investors Meet
उद्यमियों के साथ सीएम भजनलाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2024, 5:53 PM IST

जयपुर: दक्षिण कोरिया में 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के रोड शो में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दक्षिण कोरियाई निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान निवेश को सरल बनाने के लिए प्रक्रियाओं और नीतियों को लगातार सुधार रहा है. हमारी सरकार निवेशकों की समस्याओं के समाधान और व्यापार को और आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. हम कोरिया के साथ व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं. आपका सहयोग हमारी साझा समृद्धि और सफलता की कुंजी है.

निर्यात प्रोत्साहन और प्रोत्साहन नीति लॉन्च कर रहा है : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान जल्द ही कई नीतियां जैसे औद्योगिक नीति, निर्यात प्रोत्साहन नीति, MSME नीति और एक जिला-एक उत्पाद नीति लॉन्च कर रहा है. राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (RIPS) के माध्यम से विशेष पैकेज और अनुदान प्रदान कर रहा है. शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने 5 वर्षों में प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य निश्चित किया है और हम आपकी सक्रिय भागीदारी से निश्चित तौर पर सफल होंगे.

पढ़ें :राइजिंग राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर्स मीट, दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा पर सीएम भजनलाल - CM On International Visit

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने दक्षिण कोरियाई निवेशकों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की है और आप राज निवेश पोर्टल के माध्यम से राजस्थान में निवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान सरकार कोरिया के उद्यमियों के साथ न केवल निवेश की उम्मीद करती है, बल्कि एक मजबूत और दीर्घकालिक साझेदारी की आकांक्षी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details