कुरुक्षेत्र:अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज आज यानी गुरुवार, 28 नवंबर को शाम तीन बजे किया जाएगा. इसका शुभारंभ राज्य के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे. लेकिन उससे पहले गीता जयंती महोत्सव को लेकर 'गीता रन' का आयोजन किया गया है. यह आयोजन कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तम बाग से किया गया. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने गीता रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
गीता जयंती महोत्सव की शुरूआत: बेदी ने कहा कि इंटरनेशनल गीता जयंती महोत्सव का आयोजन अबकी बार 28 नंबर से लेकर 15 दिसंबर तक किया जा रहा है. आज गीता रन कार्यक्रम से इंटरनेशनल गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि 18 दिन के गीता जयंती महोत्सव के कार्यक्रम में कई राज्य से कलाकार पहुंचेंगे और अपने-अपने राज्य की संस्कृति के रंग बिखेरेंगे.
'बीजेपी जीतेगी राज्यसभा चुनाव': इसके अलावा, कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. हरियाणा में मात्र एक सीट पर चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी संख्या बल ज्यादा है. निश्चित रूप से हरियाणा की राज्यसभा की सीट बीजेपी ही जीतेगी और हो सकता है कि अपना उम्मीदवार भी मैदान में न उतरे. उन्होंने उम्मीदवार के नाम के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यह फैसला शीर्ष नेतृत्व का है.