कुरुक्षेत्र:हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव सरस शिल्प मेले व मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया. गीता जयंती का शुभारंभ करने के बाद राज्यपाल ने ब्रह्म सरोवर पर आयोजित सरस मेले का भी अवलोकन किया. वहां पर उन्होंने दूसरे राज्यों से आए हुए शिल्पकारों से बातचीत की और उनके द्वारा बनाई गई चीजों को भी देखा. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव समाज को परिवर्तन देने वाला समारोह है. राज्यपाल बोले भगवद्गीता विषम परिस्थितियों में संजीवनी के साथ साथ सभी मज़हबों के लिए सर्वमान्य ग्रंथ है. सभी मानव समस्याओं का हल गीता में निहित है.
राज्यपाल ने की सरकार की सराहना: राज्यपाल ने कहा कि गीता महोत्सव अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देकर मनाया जा रहा है. इसके लिए देश-प्रदेश वासियों को बधाई शुभकामनाएं राज्यपाल ने कहा कि श्री कृष्ण ने मोह ग्रस्त अर्जुन को युद्ध से पहले आत्मविश्वास दिलाया युद्ध के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि हमने 48 कोस के तीर्थ स्थल में 122 तीर्थ चयनित किये है. राज्यपाल ने कहा कि सीएम नायब सैनी ने कुरुक्षेत्र से स्वच्छता अभियान शुरू किया है. जोकि सराहनीय प्रयास है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्शाने के लिए हरियाणा सरकार और भारत सरकार काफी अच्छा प्रयास कर रही है. ताकि संसार के हर एक कोने तक गीता का संदेश पहुंचे.
'मन को स्वच्छ रखना भी जरूरी': गीता सिर्फ एक ग्रंथ ही नहीं है. यहां एक ऐसा माध्यम है, जिसे हम अपने जीवन में अपना कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं. तो वहीं एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के चलते मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र से महा स्वच्छ अभियान की शुरुआत की थी. इसकी भी उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहां की हमें सिर्फ अपने आसपास के वातावरण को ही स्वच्छ नहीं रखना है. हमें अपने मन को भी स्वच्छ रखना है. तभी जीवन सही मायने में सफल होता है.