कुल्लू:जिले में 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को लेकर अब प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. देवी-देवताओं को निमंत्रण भी भेज दिए गए हैं.
जिला कुल्लू में दशहरा उत्सव कमेटी ने 332 देवी-देवताओं को निमंत्रण भेजे हैं. नवरात्रि उत्सव के बाद जिला भर से देवी-देवता ढालपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. शांतिपूर्ण तरीके से भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा संपन्न हो इसके लिए अबकी बार सुरक्षा को लेकर पुलिस ने एक फैसला लिया है.
इस बार रथ यात्रा के दौरान रस्सी खींचने के लिए 18 साल से कम उम्र के लड़के और 60 साल से अधिक उम्र के लोग मैदान में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. पुलिस ने इस बारे में देवी-देवताओं के कारदारों के साथ बैठक की है ताकि शांतिपूर्ण तरीके से रथ यात्रा को संपन्न किया जा सके.
इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया है कि जो भी देवी-देवता रथ यात्रा में भाग लेते हैं. वह अपने साथ केवल 15 लोगों को लेकर आएं ताकि रथ मैदान में भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.
इसको लेकर देवी-देवता कारदार संघ की बैठक आयोजित की जा रही है. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 2000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था अच्छी बनी रहे.
गौर रहे कि ढालपुर मैदान में रथ यात्रा के दिन हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है. इस दौरान कई बार रथ यात्रा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने आग्रह किया है कि जो 18 साल से कम उम्र के लड़के हैं या फिर 60 साल से अधिक उम्र के लोग हैं वह रथ खींचने के लिए आगे ना आएं.
जिला कुल्लू देवी देवता कारदार संघ के अध्यक्ष दोत राम ने बताया"दशहरा उत्सव के पहले दिन देवी-देवता रघुनाथपुर में भगवान रघुनाथ से भी मिलन करने के लिए जाते हैं. ऐसे में देवी-देवताओं के आने-जाने का रास्ता भी तय किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की भीड़ ना हो सके. इस बारे में देवी-देवताओं के कारदारों के साथ भी बात की जा रही है."
एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया "अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान हजारों लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन प्लान बना रही है ताकि शांतिपूर्ण तरीके से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव संपन्न किया जा सके"
ये भी पढ़ें:ये टेढ़े-मेढ़े अक्षर नहीं हैं खराब लेखनी के निशान, टांकरी लिपि को मिलनी चाहिए पहचान