बलरामपुर : आज मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर बलरामपुर जिला मुख्यालय के जनपद कार्यालय में जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां बलरामपुर जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगजनों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया और उन्हें प्रोत्साहित किया.
दिव्यांगों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन :बलरामपुर में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस पर दिव्यांग जनों के बीच खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस दौरान कई प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें जीत हासिल करने वाले महिला और पुरुष दिव्यांग जनों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया.
बलरामपुर में दिव्यांग जनों का किया गया सम्मान (ETV Bharat)
आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस पर जिले के दिव्यांग जनों को सम्मानित किया गया. ताकि उनके मन में उत्साह बना रहे और अपने जीवन में कुछ कर गुजरने का जज्बा उनके अंदर बरकरार रहे. इसलिए आज सभी जनप्रतिनिधियों के बीच में उनको सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया : चंद्रमा यादव, उप संचालक, समाज कल्याण विभाग
स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन :इस अवसर पर बलरामपुर के के जनपद कार्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. यहां दिव्यांग जनों के स्वास्थ्य परीक्षाण किया गया. शुगर लेवल, रक्तचाप सहित अन्य संबंधित जांच भी किया गए और जरूरत के मुताबिक दवाइयां दी गई.
बलरामपुर के इस जिला स्तरीय सम्मान समारोह में समाज कल्याण विभाग के उप संचालक, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित क्षेत्र के दिव्यांग जन शामिल हुए.