झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद भाजपा में अंदरूनी कलह: कार्यकर्ताओं ने भाजपा महानगर अध्यक्ष श्रवण राय के खिलाफ किया शुद्धिकरण हवन - Internal Conflict In BJP - INTERNAL CONFLICT IN BJP

Dhanbad BJP.धनबाद भाजपा में अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है. पार्टी के एक गुट की ओर से भाजपा महानगर अध्यक्ष श्रवण राय के खिलाफ हवन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी बातें रखी.

Internal Conflict In BJP
बीजेपी महानगर अध्यक्ष श्रवण राय के खिलाफ हवन करते कार्यकर्ता. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2024, 7:04 PM IST

धनबादःविधानसभा का चुनावी बिगुल झारखंड में कभी भी बज सकता है, लेकिन धनबाद भाजपा में अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा महानगर अध्यक्ष श्रवण राय के खिलाफ पार्टी के एक गुट के द्वारा विरोध जारी है. इसके तहत रविवार को भाजपा के एक गुट के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर शुद्धिकरण हवन का आयोजन किया. हवन करने बैठे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी में गंदगी आ गई है और उसकी शुद्धिकरण के लिए हवन किया जा रहा है.

बयान देते बीजेपी नेता शैलेश सिंह चंद्रवंशी और जयंत सिंह चौधरी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पार्टी की शुद्धिकरण के लिए किया गया हवनः शैलेश सिंह

वहीं मौके पर धनबाद भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह चंद्रवंशी ने बताया कि भाजपा में पहले शुचिता की राजनीति करती थी, लेकिन इन दिनों संगठन में कई कमियां आ गई हैं. निश्चित तौर पर पार्टी का आधार बढ़ रहा है, लेकिन इसका लाभ लेने के लिए कुछ लोग ताबड़तोड़ लगे हुए हैं.

शैलेश सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि पार्टी ने हड़बड़ी में कुछ ऐसे लोगों को दायित्व दे दिया गया है, जो पद के लायक ही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं पार्टी के अंदर विसंगतियां आ गई हैं. जिसे शुद्ध करने के लिए हम सब शुद्धिकरण करने के लिए हवन कर रहे हैं. ईश्वर से हम उनके लिए सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करते हैं.

बीजेपी महानगर अध्यक्ष के खिलाफ हवन

वहीं मौके पर मौजूद धनबाद भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा के नए महानगर अध्यक्ष श्रवण राय के क्रियाकलापों के खिलाफ हवन किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महानगर अध्यक्ष सभी दागियों से पैसा लेकर पद बेच रहे हैं. उनपर दलितों का शोषण करने का भी आरोप है.

पैसे लेकर पद बांटने का लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि शुद्धिकरण इसलिए कर रहे हैं कि उन्होंने पूरी पार्टी को अशुद्ध कर दिया है. अगर ये हवन नहीं होता तो पार्टी का शुद्धिकरण नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि एक-एक परिवार दो-दो पद दिया गया है. उन्होंने लाभ लेकर पद बांटने का आरोप लगाया है. जयंत सिंह ने कहा कि एक दबंग महिला का वीडियो भी आया है, उसे भी पद दिया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के शुद्धिकरण के लिए ये हवन जरूरी था.

ये भी पढ़ें-

धनबाद भाजपा में अंदरूनी कलह सतह पर आया, कार्यकर्ताओं ने इन तीन नेताओं के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे - Internal Conflict In BJP

विधायक राज सिन्हा हैट्रिक लगाने में होंगे कामयाब या विरोध कर रहे कार्यकर्ता करेंगे आउट, पढ़िए रिपोर्ट - Jharkhand Assembly Election 2024

धनबाद में भाजपा के सम्मान समारोह में जमकर हंगामा, विधायक राज सिन्हा के खिलाफ लगे मुर्दाबाद का नारे - Internal Conflict In Jharkhand BJP

ABOUT THE AUTHOR

...view details