राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एटीएम लूट मामले में 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा, दो अलग मामलों भी 2 आरोपी गिरफ्तार - इनामी बदमाश को पकड़ा

दौसा की मानपुर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा दो अन्य आरोपियों को अलग मामलों में गिरफ्तार किया है.

Inter state miscreant arrested in Dausa
इनामी बदमाश को पकड़ा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2024, 7:00 PM IST

दौसा.जिले की मानपुर थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े 25 हजार के इनामी बदमाश सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी श्रीकिशन मीना ने बताया कि 16 नवंबर, 2022 को जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में स्थित सिकराय कस्बे में एसबीआई बैंक को तोड़कर ले जाने का मामला सामने आया था. बदमाशों द्वारा लूटे गए एटीएम में लाखों को रुपए की नगदी थी.

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने रात्रि गश्त कर रहे गस्तीदल के साथ भी मारपीट की थी. जिसमें टीम का एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया था. मामले की जांच के दौरान मानपुर थाना पुलिस ने इस मामले से जुड़े 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही आरोपियों के कब्जे से एटीएम सहित वारदात के काम में ली गई गाड़ी, देशी पिस्टल सहित कई सामान बरामद कर लिए गए थे. लेकिन इस वारदात का शातिर आरोपी फरार चल रहा था. इस दौरान पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए के शातिर बदमाश लालचंद उर्फ लालू (23) पुत्र नत्थूराम बैरवा निवासी बाजोली रैणी अलवर को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:2000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो में दर्ज हैं मामले

दुकान में चोरी का आरोपी और स्थाई वारंटी किए गिरफ्तार:इसी प्रकार मानपुर थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे आरोपी नितेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी बैजूपाड़ा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पिछले दिनों 7 जनवरी को एक टेंट की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी संतोष कुमार (25) पुत्र अमर सिंह मीना निवासी सिकराय को गिरफ्तार किया है. चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी के माल को भी बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details