बस्तर :छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर में बसे बस्तर संभाग में विकास कार्य की अपार संभावना और जरूरत है. बस्तर में कई विकास कार्य लंबे समय से अधूरे हैं. बस्तर को बेहतर बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि जो बस्तर से चुनकर विधानसभा और लोकसभा की संसद में अपनी आवाज बुलंद करते हैं. वहीं बस्तर में तैनात किए गए प्रशासनिक कर्मचारी को भी बस्तर को किस रीति से आगे बढ़ाना है, इसका विजन लेकर बस्तर पहुंचते हैं. बस्तर में विकास के आयाम को प्रबल करने के लिए बस्तर संभागीय मुख्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें बस्तर के जिम्मेदार नागरिक, अधिकारी, प्रतिनिधि उपस्थित हुए. सभी लोगों ने अपने-अपने सुझाव बस्तर के विकास के लिए दिए हैं.
संभागायुक्त ने दी जानकारी :बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह ने बताया कि अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 के तहत बुधवार को जगदलपुर में संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.