लखनऊः प्रदेश की राजधानी में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर संस्कृत को ट्रेंड में लाने की पहल की गई है. इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से कई पहल की गई है. इन्ही में एक पहल सस्कृत भाषा में रील को तैयार करना है.
विश्वविद्यालय के दो छात्र शुक्रवार को लखनऊ में संस्कृत भाषा में रील बनाते नजर आए. आंखों में चश्मा, पैरों में फैंसी शूज के साथ एक छात्र जहां संस्कृत में बेधड़क अपना परिचय दे रहा था तो दूसरा छात्र रील बनाने में व्यस्त था. छात्रों का कहना है कि वह संस्कृत भाषा में रील तैयार कर रहे हैं. ऐसा वह संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए कर रहे हैं.
इस बारे में विश्वविद्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि संस्कृत भाषा को सोशल मीडिया पर प्रचारित करने के लिए ये नया ट्रेंड शुरू किया है. इसमें विश्वविद्यालय के छात्र संस्कृत भाषा में रील बनाते नजर आएंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उम्मीद जताई गई कि यह पहल एक न एक दिन जरूर संस्कृत को बढ़ावा देने में कामयाब होगी. बता दें कि अब संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयोग किए जा रहे हैं, इन्हीं प्रयोगों में एक इस भाषा को सोशल मीडिया पर प्रचारित करना है. इसे लेकर ही वीडियो और रील बनाने की शुरुआत की गई है.
ये भी पढ़ेंः पड़ोसियों का खुलासा; सत्संग से पहले भोले बाबा करता था दूध से स्नान, उसी से खीर बनाकर भक्तों में बांटा जाता था
हाथरस सत्संग भगदड़ का मुख्य आरोपी मधुकर दिल्ली के अस्पताल से गिरफ्तार, वकील बोले-सरेंडर कराया, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश