उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी की नौकरी लगवाने का झांसा देकर दरोगा की पत्नी से ठगे 4.50 लाख, जानें पूरा मामला - money fraud

आगरा में बेटी की नौकरी लगवाने का झांसा देकर दारोगा की पत्नी से 4.50 लाख की ठगी की गई.पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरु कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 1:29 PM IST

आगरा: ताजनगरी में एक दिवंगत पूर्व दरोगा की पत्नी से 4.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोपियों के धमकाने पर पुलिस कमिश्नर से इस मामले की शिकायत की थी. जिस पर एत्मादउद्दौला पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि, पूर्व दरोगा की पत्नी से बेटी की सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी की गई है. आरोपी रकम लेकर भी नौकरी नहीं लगवा सके, तो पीड़िता ने उनसे अपनी रकम वापस मांगी. जिस पर आरोपियों ने धमकी दी. इन आरोपियों में एक लखनऊ सचिवालय का समीक्षा अधिकारी भी बताया जा रहा है. एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि, इस मामले में सूबतों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र के पालिका नगर, नवलगंज निवासी उर्मिला देवी ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि, पति महाराम सिंह सेवानिवृत्त दरोगा थे. दिसंबर 2022 में उनका देहांत हो गया था. जिस पर रिश्ते का भतीजा निवासी सुभाष नगर सुनील आया. सुनील लखनऊ सचिवालय में समीक्षा अधिकारी है. पीड़िता उर्मिला देवी का आरोप है कि, सुनील 5 फरवरी 2023 को अपने दोस्त कलाल खेरिया निवासी नीरज के साथ घर आया. उसने कहा कि, नीरज की कई विभागों में अच्छी सेटिंग है. लखनऊ और दिल्ली में संविदा पर पहले ही कई लोगों की नौकरी लगवा चुका है. जिसमें से कई कर्मचारी स्थाई हो गए हैं. आप चाहों तो, नीरज बेटी की नौकरी लगवा देगा. सुनील ने बेटी की नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में रियल एस्टेट कारोबारी से 12 करोड़ों की ठगी, FIR दर्ज - Lucknow Crime News


पीड़िता उर्मिला देवी ने बताया, कि बेटी की नौकरी लगवाने के लिए सुनील और नीरज ने 4.50 लाख रुपये ले लिए. लेकिन, 23 महीना बीत गए बेटी की नौकरी नहीं लगी. जिस पर दोनों से बातचीत की गई. कहा कि यदि नौकरी नहीं लगवा पा रहे हैं, तो रुपये लौटा दें. मगर, आरोपी रुपये वापस मांगने पर धमकी देने लगे. इसके बाद मैंने पुलिस कमिश्नर जे रविदंर गौड से मिलकर इस मामले में शिकायत की. जिस पर एत्मादउद्दौला थाना में सुनील कुमार, अमर सिंह, उमेंद्र, नीरज और कुंवरपाल समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

यह भी पढ़े-करोड़ों की ठगी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पांच राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश - Vijay Bharti Arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details