बरेली:जिले के देवरनिया थाने में तैनात एक कांस्टेबल के साथ अश्लील बातें करने के आरोपी इंस्पेक्टर समेत दो सिपाहियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. दरअसल, इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी ने सीओ बहेड़ी को जांच सौंपी थी.
बरेली के देवरनिया थाने के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें बीमार सिपाही की मदद करने की जगह इंस्पेक्टर उसे ऐसी सलाह देते हैं, जिसे सुनकर सिपाही शर्मिंदा हो गया. यह घटना बीते 26 अक्टूबर की है. इंस्पेक्टर का यह ऑडियो चर्चा का विषय बन गया. जिसकी जांच एसएसपी अनुराग आर्य ने सीओ बहेड़ी अरुण कुमार को जांच सौंपी. सीओ की जांच के बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर समेत दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया.