उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चलती रोडवेज बस में यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर की मौत, लखनऊ से प्रयागराज जाते समय सीट पर बैठे ही रह गए, हार्ट अटैक की आशंका - Inspector dies in moving bus - INSPECTOR DIES IN MOVING BUS

लखनऊ से प्रयागराज जा रही चलती बस में सो रहे इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बस के प्रयागराज पहुंचने पर पता चला, घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया. प्रयागराज के दो बड़े कांड को लेकर चर्चा में रहे थे.

Etv Bharat
दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 5:46 PM IST

Updated : Sep 15, 2024, 6:17 PM IST

घटना पर बोलते हुए एसीपी मनोज सिंह (Video Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज: लखनऊ से प्रयागराज जाते समय इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा (35) की चलती बस में मौत का मामला सामने आया है. बस जैसे ही लखनऊ से प्रयागराज के सिविल लाइंस बस अड्डे पहुंची. जब कंडक्टर ने अनुराग शर्मा को हिलाया तो ये गिर गए. आनन फानन में सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने इनको अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अनुराग मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले थे और हाल ही में इनका ट्रांसफर लखनऊ किया गया था.

वहीं इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी बेहोश हो गई. परिवार में 10 और 8 साल के दो बेटे हैं. 2013 बैच के अनुराग अभी लखनऊ कोर्ट की सुरक्षा में तैनात थे. वह प्रयागराज क्राइम ब्रांच के साथ-साथ करेली और खुल्दाबाद थानों के प्रभारी भी रहे थे. लोकसभा चुनाव से पहले उनका ट्रांसफर लखनऊ हुआ था. परिवार अभी प्रयागराज के खुल्दाबाद में रहता है. रविवार को छुट्टी थी. इस वजह से प्रयागराज आ रहे थे.

एसीपी मनोज सिंह ने बताया कि, चूंकि वह सादे कपड़ों में थे, इसलिए उनकी तुरंत पहचान नहीं हो पाई. जेब से मोबाइल और आईडी मिली. इसके बाद उनकी शिनाख्त हुई. पुलिस सभी एंगल से मौत की जांच शुरू कर दी है. कंडक्टर से भी पूछताछ की गई है. इसके साथ ही लखनऊ और प्रयागराज के बस स्टेशन में लगे CCTV की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में मामला हार्ट अटैक से मौत होना बताया जा रहा है, बांकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. बता दें कि, शहर में घटित बड़े कांड अटला पत्थरबाजी कांड और 2022 के चुनाव में मतदान स्थल पर बमबाजी करने वाले का खुलासा में अनुराग शर्मा चर्चा में आए थे.

यह भी पढ़ें:BHU में नर्सिंग स्टाफ का विरोध, साथी की मौत पर शुरू किया प्रदर्शन, अधिकारियों पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप

Last Updated : Sep 15, 2024, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details