हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ के इंंस्पेक्टर ने इंडोनेशिया में लहराया देश का तिरंगा, बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल - Chandigarh Inspector Won Gold Medal - CHANDIGARH INSPECTOR WON GOLD MEDAL

Inspector Baldev Kumar of Chandigarh won gold medal : चंडीगढ़ के इंस्पेक्टर बलदेव कुमार ने इंडोनेशिया में आयोजित 56 वीं एशियाई बॉडी बिल्डिंग और फिजिक्स स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर तिरंगा लहरा दिया है. चंडीगढ़ लौटने पर डीजीपी सुरेंद्र यादव ने उन्हें सम्मानित किया है.

Inspector Baldev Kumar of Chandigarh won gold medal in Asian Body Building and Physics Sports Championship in Indonesia
चंडीगढ़ के इंंस्पेक्टर ने इंडोनेशिया में लहराया देश का तिरंगा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 14, 2024, 10:59 PM IST

चंडीगढ़ :भारत के बॉडी बिल्डर इंस्पेक्टर की अब धुनिया में धाक है. जी हां बात हो रही है चंडीगढ़ के इंस्पेक्टर बलदेव कुमार की जिन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर देश और शहर का नाम रौशन किया है.

बलदेव कुमार ने जीता गोल्ड मेडल :इंडोनेशिया में 6 अगस्त से 12 अगस्त तक आयोजित 56वीं एशियाई बॉडी बिल्डिंग और फिजिक्स स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में उन्होंने ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. इसके बाद चंडीगढ़ के डीजीपी सुरेंद्र यादव ने इंस्पेक्टर बलदेव कुमार को विशेष तौर पर सम्मानित किया है. डीजीपी सुरेंद्र यादव ने कहा कि उनकी मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. चंडीगढ़ पुलिस के उनके सहयोगियों ने भी उन्हें विशेष बधाई दी है. इस मौके पर बलदेव कुमार ने कहा है कि ये उनके लिए गर्व का क्षण है. वे इस मेडल को अपने देश और सभी सहयोगियों को समर्पित करते हैं.

चंडीगढ़ के डीजीपी सुरेंद्र यादव ने किया सम्मानित (Etv Bharat)

कई मेडल जीत चुके हैं बलदेव कुमार :आपको बता दें कि इससे पहले भी बलदेव कुमार 2021 में उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में आयोजित वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने साउथ कोरिया में आयोजित चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीता था. कुरुक्षेत्र के रहने वाले बलदेव कुमार ने 1995 में चंडीगढ़ पुलिस फोर्स ज्वाइन की थी.

बलदेव कुमार की डाइट जानिए :बलदेव कुमार अपनी डाइट का भी विशेष ख्याल रखते हैं. भूख लगने पर ही वे भोजन लेते हैं और ओवरईटिंग से परहेज करते हैं. इसके अलावा वे फास्ट फूड, आइस्क्रीम से भी कोसों दूर रहते हैं. खाने में वे हरी सब्जियां, दूध-दही, चिकन लेते हैं. हेल्थी लाइफ के लिए खुश रहना जरूरी है, ऐसे में वे हमेशा खुश रहने की कोशिश करते हैं. साथ ही वे जिम जाकर खूब पसीना भी बहाते हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :जानिए कि फिलहाल विनेश फोगाट क्यों नहीं जा सकती राज्यसभा, क्या है टेक्निकल लोचा ?

ये भी पढ़ें :हरियाणा में राज्यसभा के "रण" के लिए नॉमिनेशन शुरू, उम्मीदवारों के नामों पर सस्पेंस बरकरार, 3 सितंबर को वोटिंग

ये भी पढ़ें :अंग्रेज़ों की दुश्मन "बुलबुल",जानिए कौन थी वो महिला जिसे ब्रिटिश हुकूमत ने दी थी फांसी ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details