सरगुजा : मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ऐसा मामला आया जिसे देख डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए.क्योंकि इस तरह का मामला उन्होंने पहली बार देखा था. एक महिला को खाने पीने में दिक्कत होने लगी.जिसका इलाज कराने के लिए वो अस्पताल पहुंची.लेकिन जैसे ही डॉक्टरों ने महिला का इलाज करने के लिए उसका निरीक्षण किया तो सभी के होश उड़ गए.क्योंकि महिला के मुंह में जिंदा कीड़े थे.जो उसी को खा रहे थे.
महिला के मुंह में लगे कीड़े:डॉक्टरों ने जब शुरुआती जांच की तो पाया कि महिला के मुंह में कीड़े लगे हैं. पहले तो लगा कि महिला को कैंसर हो गया है.लेकिन ऐसा नहीं था.क्योंकि इंसान के शरीर में कीड़े तब लगते हैं जब उसकी मौत हो चुकी हो या वो किसी भयंकर चर्मरोग की बीमारी से पीड़ित हो.या फिर शरीर का ऐसा हिस्सा को डेड हो चुका हो.लेकिन जो महिला इलाज के लिए आई थी उसे ऐसी कोई भी बीमारी नहीं थी.
क्यों लगे कीड़े : हैरत में पड़े डाक्टरों ने जब बीमारी के कारण जानने का प्रयास किया तो जो बात निकलकर सामने आई वो हैरान करने वाली थी.क्योंकि महिला तंबाकू की शौकीन थी.वो दिनभर मुंह में तंबाकू दबाए रहती थी. इस मामले में ईएनटी विभाग के प्रमुख डॉ. शैलेंद्र गुप्ता बताते हैं कि हमारे ईएनटी विभाग में एक 28 वर्ष की महिला एडमिट हुई. इस महिला के मुंह में समस्या थी. खाने पीने में जलन हो रही थी जिस कारण ये लोग अस्पताल आए. जांच करने पर पता चला कि महिला के ओंठ के नीचे कीड़े हैं. सामान्यतः ऐसा पहली बार देखा गया. क्योंकि कीड़े कुष्ठ रोग में देखे जाते हैं जब नसें निष्क्रिय हो जाती हैं, या मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति जब अपनी केयर नहीं कर पाता है तो उसमें कीड़े लगने की संभावना रहती है. कैंसर के नेक्स्ट स्टेज में भी कीड़े पड़ते हैं, लेकिन यहां तो ऐसा कुछ भी नही था.