उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में भद्रराज मंदिर के पास हादसा, इनोवा कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिरी - road accident in mussoorie - ROAD ACCIDENT IN MUSSOORIE

उत्तराखंड के मसूरी में इनोका कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यहां भद्रराज मंदिर से करीब 1.5 किमी पहले ही कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में सात लोग सवार थे.

mussoorie
मसूरी में भद्रराज मंदिर के पास हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 8, 2024, 7:23 PM IST

मसूरी: देहरादून जिले के मसूरी में सोमवार आठ जुलाई को बड़ा हादसा हो गया. यहां इनोवा कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. हादसे के वक्त कार में सात लोग सवार थे, जिन्हें रेस्क्यू कर ऊपर सड़क पर लाया गया.

पुलिस ने बताया कि कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित है. हालांकि एक महिला को हल्की चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भेजा गया है. मसूरी कोतवाली के एसएसआई विनोद राणा ने बताय कि देहरादून से कुछ लोग इनोवा कार से मसूरी भद्रराज मंदिर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में मंदिर से करीब 1.5 किलोमीटर पहले कार मुख्य सड़क से करीब 30 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी.

हादसे के वक्त कार में हेमा पत्नी धर्मेंद्र कुमार उम्र 40 निवासी बाजपुर, हेमंत पाल पुत्र धर्मेंद्र कुमार उम्र 21 निवासी शुगर फैक्ट्री नियर शिव मंदिर बाजपुर उधम सिंह नगर, अभय पाल पुत्र धर्मेंद्र उम्र 18, रानी पत्नी राधेश्याम उम्र 40 निवासी शिवहर बिजनौर उत्तर प्रदेश, ऋषिकेश जायसवाल पुत्र संजीव कुमार उम्र 21 निवासी मोतीहारी बिहार, रवि भूषण पुत्र अमर उम्र 20 निवासी पटना बिहार और चालक विकास त्यागी पुत्र बृजभूषण उम्र 39 निवासी 156 संजय कॉलोनी पटेल नगर देहरादून सवार थे. इस हादसे में हेमा मामूली रूप से चोटिल हुई है.

पुलिस ने बताया कि भद्रराज मंदिरजाने वाला रोड काफी सकरा है. ऐसे में तेज बारिश और कोहरा होने के कारण चालक सड़क से भटक गया और इसी वजह से कार सड़क से करीब 30 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. कार सवार सभी लोग सुरक्षित है.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details