लखनऊ :राजधानी में बीते बुधवार को बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया था. वजीरगंज थाने के पीछे एक मोहल्ले में बारिश के दौरान खेल रही 6 साल की बच्ची पास में बने नाले में बह गई थी. तीन दिन बीतने के बाद भी अभी तक मासूम का पता नहीं चला है. मासूम को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी लगाई गई है.
नसरा के पिता मोहम्मद इरफान ने शुक्रवार को ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमारी बेटी को ढूंढवा दें. उन्होंने कहा कि 3 दिन से बच्ची को ढूंढ रहे हैं, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. गुरुवार को नगर निगम की टीम आई थी. नगर आयुक्त खुद भी मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान ड्रोन और दूसरे कैमरा से तलाश की गई लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. डालीगंज में बुलडोजर से नाले के कूड़ा निकाला जा रहा है, वहां भी ढूंढा जा रहा है. गोमती नदी में एनडीआरएफ की टीम ढूंढ रही है.
उन्होनें कहा कि मेरी बच्ची मुझे मिल जाए उसको एक बार देख लूं. मेरी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. मां भी बहुत परेशान हैं, तीन दिन हो गया बच्ची नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि हमने सोचा था कि बेटी को अच्छे से पढ़ाई कराएंगे. हमारा सारा सपना टूट गया. बच्ची के पिता इरफान ने कहा कि नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने आश्वासन दिया है. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी, एनडीआरएफ की टीम 3 दिन से ढूंढ रहे हैं, हम लोग सभी एंगल से सर्च अभियान जारी किए हुए हैं.