चमोली:उत्तराखंड में एयर एंबुलेंस सेवा पहाड़ी इलाकों में लिए वरदान साबित हो रही है. यह सेवा यहां के मरीजों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं हैं. ऐसे ही एक मरीज को हायर सेंटर पहुंचाने में एयर एंबुलेंस मददगार साबित हुई है. जहां एक ग्रामीण गिरने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गोपेश्वर स्थित जिला अस्पताल भेजा गया. जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया.
जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात नंदानगर क्षेत्र के सुंग गांव निवासी यशवंत सिंह बिष्ट (उम्र 35 वर्ष) छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. ऐसे में परिजन देर रात को ही यशवंत को घायलावस्था में जिला अस्पताल गोपेश्वर ले गए. जहां आज डॉक्टरों ने सिर की चोट को देखते हुए मरीज का सीटी स्कैन करवाया. सीटी स्कैन के रिपोर्ट को देखने के बाद डॉक्टरों ने मरीज को तत्काल हायर सेंटर ले जाने की सलाह परिजनों को दी.