रांचीः झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए मतों की गिनती के दौरान आए शुरूआती रुझान ने इंडिया गठबंधन खेमे में खुशी की लहर पैदा कर दी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को 48 सीटों पर बढ़त है. वहीं एनडीए सिर्फ 31 सीटों पर संघर्ष करता नजर आ रहा है. लिहाजा, शुरूआती रुझान के तहत झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. क्योंकि झारखंड में बहुमत के लिए 41 सीटों की जरूरत होती है. खास बात है कि दो एजेंसियों को छोड़कर ज्यादातर एजेंसियों ने एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनाने का अनुमान जताया था, लेकिन झामुमो के सभी नेता इस बात को लेकर कॉन्फिडेंट थे कि इंडिया गठबंधन को 50 से ज्यादा सीटें आएंगी. वहीं, झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि रुझानों में इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेगा.
अभी तक के रुझान बता रहे हैं कि बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी का मामला संथाल में कुछ हद तक चला है, लेकिन कोल्हान में चंपाई सोरेन के आने के बावजूद अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व सीटों पर एनडीए को कोई फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है. पलामू और उत्तरी छोटानागपुर में भाजपा को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है. अगर यही रुझान नतीजों में कन्वर्ट होता है तो हेमंत सोरेन पहले ऐसे नेता होंगे जो चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री की कमान संभालेंगे.