बलरामपुर :बलरामपुर के शासकीय महाविद्यालय एवं शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में सोमवार को नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया. प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत भी किया गया. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में भी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई.ताकि आने वाले समय में छात्रों को पढ़ाई में किसी भी तरह की समस्या पैदा ना हो.
नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को दी गई जानकारी :इस मामले में बलरामपुर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एनके देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू किया गया है. इस साल से सेमेस्टर सिस्टम से पढ़ाई होनी है. BA, BSc और Bcom के जो बच्चे हैं उनके लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
''एक तरह से यह महाविद्यालय में बच्चों का प्रवेश उत्सव है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मेरिट और डिमेरिट है. क्या क्या उनके फायदे होंगे विशेषकर भारतीय ज्ञान परंपरा से जोड़कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाया गया है. बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह शिक्षा नीति लागू किया गया है.''-डॉ एनके देवांगन, प्रिंसिपल शासकीय कॉलेज