लखनऊ:राजधानी में शनिवार देर रात तीन प्रमुख जगहों पर बम होने की सूचना मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बम डिस्पोजल, मेट्रो सिक्योरिटी तथा यूपीएसएसएफ की टीमों ने तलाशी शुरू कर दी. बम की सूचना देने वाले नंबर को ट्रेस किया तो वह स्विच ऑफ मिला. फिलहाल सभी जगहों पर डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल टीम की मदद से तलाशी ली गई लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. देर रात तक चेकिंग का क्रम जारी रहा.
इन जगहों पर मिली बम होने की सूचना:शनिवार देर रात 112 नंबर पर कॉलर ने फोन करके सूचना दी की हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन मैं एक बैग में बम रखा हुआ है. सूचना मिलते ही हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन परिसर को खाली करा लिया गया. बम निरोधक दस्ते द्वारा जांच-पड़ताल कराई गई. मौके पर मेट्रो सुरक्षा टीम तथा UPSSF के जवान भी चेकिंग अभियान में लग रहे. वहीं जब फोन कर सूचना देने वाले नंबर पर कॉल की गई तो वह स्विच ऑफ मिला. हुसैनगंज के अलावा लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन तथा आलमबाग बस स्टैंड पर भी बम होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद चारबाग रेलवे स्टेशन तथा आलमबाग बस स्टैंड पर भी जांच पड़ताल कराई गई. फिलहाल कहीं पर भी कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. जिस नंबर से सूचना मिली थी, उसे नंबर को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है.